राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : व्हाट्सएप पर 'लवर प्वाइंट' ग्रुप में पाकिस्तानी डाल रहे PM मोदी की ऐसी आपत्तिजनक तस्वीरें-VIDEO

व्हाट्सएप पर बने ग्रुप 'लवर प्वाइंट' में जुड़े पाकिस्तानी डाल रहे PM मोदी की अश्लील

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर व्हाट्सएप पर बने एक ग्रुप में पाकिस्तान के लोग जुड़े हुए हैं, जो भारत विरोधी पोस्ट अपडेट कर रहे हैं। यहीं नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एडिट की हुई तस्वीरें व वीडियो तक डाले जा रहे हैं। बाड़मेर निवासी जगदीश दान चारण ने एसपी को ज्ञापन देकर ग्रुप एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Pakistani posting obscence video and photos of PM Modi in lover piont whatsapp group

<strong>ये भी पढ़ें : नेवी जवान व कांस्टेबल ने तीसरे भाई के साथ मिलकर 22 साल बाद हिस्ट्रीशीटर से लिया पिता की मौत का बदला</strong>ये भी पढ़ें : नेवी जवान व कांस्टेबल ने तीसरे भाई के साथ मिलकर 22 साल बाद हिस्ट्रीशीटर से लिया पिता की मौत का बदला

जगदीश दान चारण ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे किसी अन्य अनजान नम्बरों से उसे व्हाट्सएप पर लवर प्वाइंट नाम से बनाए गए ग्रुप जोड़ा गया। शुरुआत में तो जगदीश ने उसे सामान्य ग्रुप ​ही समझा, मगर जब ग्रुप में उर्दू में लिखे संदेश, पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक फोटो, वीडियो, पाकिस्तान सेना व हथियारों की तस्वीरें अपडेट होने लगी तो जगदीश ने इसे गंभीरता से लिया। फिर नंबरों के आधार पर पता चला कि ग्रुप में न केवल भारतीय बड़ी संख्या में पाकिस्तान के लोग भी जुड़े हुए हैं।

Pakistani posting obscence video and photos of PM Modi in lover piont whatsapp group

खास बात यह है कि ​जिस नंबर से जगदीश को 'लवर प्वाइंट' व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, वो नंबर भारतीय है। जगदीश ने शुक्रवार को बाड़मेर एसपी शिवराज मीणा और बाड़मेर एडीएम राकेश शर्मा को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करवाने और ग्रुप एडिमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Pakistani posting obscence video and photos of PM Modi in lover piont whatsapp group
अभिनंदन के बारे में यह लिखा

जगदीश की मानें तो 'लवर प्वाइंट' व्हाट्सएप ग्रुप में अधिकांश बातें भारतीय प्रधानमंत्री, सेना के बारे में हो रही हैं। सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। एक पोस्ट में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि अभिनंदन का जैसा हाल किया गया। वैसा फिर किया जाएगा। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर भी ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही हैं। बाड़मेर एडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि जगदीश दान चारण का ज्ञापन मिला है, जिसमें पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड करने और भारत के खिलाफ टिप्पणी करने का लगाया गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस के पास ज्ञापन भेजा है।

Pakistani posting obscence video and photos of PM Modi in lover piont whatsapp group

पाकिस्तान लगती है बाड़मेर की सीमा

बता दें कि भारत-पाकिस्तान की 1070 किलोमीटर इंटरनेशनल सीमा राजस्थान से होकर गुजरती है। राजस्थान के श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर की सीमा लगती है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं जुटाने के लिए सोशल मीडिया का अक्सर सहारा लेती रही है। इस वक्त दोनों देशों के बीच तनाव है। ऐसे में राजस्थान के सरहदी जिले के लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेहद सतर्कता के साथ करने की आवश्यकता है। किसी भी अनजान शख्स या ग्रुप से कोई सूचना शेयर ना करें।

Comments
English summary
Pakistani posting obscence video and photos of PM Modi in lover piont whatsapp group
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X