राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान बॉर्डर: नापाक हरकत पर एक्टिव हुई एंटी एयर स्ट्राइक गन, फिर पाक ने चूं भी नहीं किया

Google Oneindia News

Sriganganagar News, श्रीगंगानगर। पुलवामा हमला और एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। राजस्थान बॉर्डर पर लगातार नापाक हरकतें कर रहा हैं। आए दिन यूएवी भेजकर मुंह की खाने के बाद भी बाज नहीं आ रहा है। महीनेभर में कई बार पाकिस्तानी यूएवी या ड्रोन बॉर्डर एरिया में दिखाए दिए हैं, जिनमें आठ-नौ को मार भी गिराया गया है।

श्रीगंगागनर के हिन्दुमलकोट इलाके में ड्रोन

श्रीगंगागनर के हिन्दुमलकोट इलाके में ड्रोन

ताजा मामला शनिवार तड़के राजस्थान के श्रीगंगागनर के हिन्दुमलकोट इलाके में सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शनिवार सुबह करीब छह बजे हिन्दुमलकोट के मदेरा और रेणुका में बीएसएफ की सीमा चौकी आस-पास भारतीय सीमा में दो ड्रोन दिखाई दिए।

Jaisalmer : युवती से मिलने आए युवक को गांव वालों ने न्यूड कर गर्म रेत पर लिटाकर दी 'तालिबानी सजा' Jaisalmer : युवती से मिलने आए युवक को गांव वालों ने न्यूड कर गर्म रेत पर लिटाकर दी 'तालिबानी सजा'

एंटी एयर स्ट्राइक गन से फायरिंग

एंटी एयर स्ट्राइक गन से फायरिंग

पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने के बाद भारतीय सेना ने फायरिंग करते मुंहतोड़ जवाब दिया। पाक की इस नापाक हरकत पर भारतीय सेना की एंटी एयर स्ट्राइक गन सक्रिय हुई तो ​उसके बाद ड्रोन नहीं दिखाई दिया। फायरिंग में ड्रोन को मार गिराया गया या नहीं। इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 शुक्रवार शाम को भी पाक ड्रोन दिखाई दिया

शुक्रवार शाम को भी पाक ड्रोन दिखाई दिया


इससे पहले शुक्रवार शाम को भी पाक ड्रोन दिखाई दिया। खाटलबाना, फतूही व सीमावर्ती क्षेत्र के आसपास गांवों में यूएवी भेजा गया था। रात को फायरिंग और धमाके होने से सीमा क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया। रात को लोग सहम गए। शाम 7:30 बजे के आसपास करीब 20 मिनट तक तेज फायरिंग हुई। इसी दौरान आसमान में सात आठ तेज धमाके भी हुए।

पाक ने कब कब भेजे ड्रोन

पाक ने कब कब भेजे ड्रोन

4 मार्च- अनूपगढ़-घड़साना क्षेत्र में दिखाई दिए ड्रोन को सेना के सुखोई विमान ने मार गिराया । इसका मलबा पाकिस्तान क्षेत्र में गिरा।
8 मार्च - पाकिस्तानी ड्रोन श्रीगंगानगर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की रेणुका सीमा चौकी के आसपास भारतीय क्षेत्र में घुसा। सेना की फायरिंग के बाद वापस लौटा।
9 मार्च- पाकिस्तानी ड्रोन श्रीगंगानगर क्षेत्र में भारतीय सीमा का उल्लंघन कर गांव फतूही तक आया। सेना की फायरिंग में ध्वस्त हुआ।इसका मलबा फतूही के आसपास मिला।
10 मार्च - श्रीगंगानगर क्षेत्र के हिन्दुमलकोट व कोठां के आसपास पाकिस्तान के तीन ड्रोन दिखाई देने पर सेना की फायरिंग। ड्रोन वापस लौटे।
12 मार्च- श्रीगंगानगर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल की मदेरां चौकी के आसपास ड्रोन को मंडराता देख सेना ने फायरिंग की। ड्रोन पाकिस्तान लौट गया।

Comments
English summary
Pakistani drone show in Hindumalkot border area of sri ganganagar rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X