राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाक युवक पूछताछ में बोला-'पाकिस्तान कौन सा मुल्क है...', देखें Viral Video

बॉर्डर पार कर भारत में घुसा पाक युवक पूछताछ में बोला-पाकिस्तान कौन सा मुल्क है..., देखें वीडियो

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बॉर्डर पार कर हिन्दुस्तान में दाखिल हुए युवक से बाड़मेर में सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। मंगलवार को राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के अकली गांव से इस पाकिस्तानी युवक को पकड़ा गया था, जो मुनाबाव-खोखरापार बॉर्डर की तारबंदी लांघकर घुस आया था।

Pak Youth Arrested in barmer Rajasthan on Indo Pak Border

VIDEO : राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पूछताछ में बताया ISI का यह खतरनाक प्लानVIDEO : राजस्थान बॉर्डर पर पकड़ा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, पूछताछ में बताया ISI का यह खतरनाक प्लान

सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में पाकिस्तान के इस युवक ने क्या खुलासा किया है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है, मगर जब इसे सबसे पहले अकली गांव के लोगों ने पकड़ा तब इसने कई सवालों के जवाब अजीब ढंग से दिए हैं। बता दें कि मंगलवार को बाड़मेर जिले के गांव अकली के लोगों को गांव में एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। इस पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और अपने स्तर पर ही उसने पूछताछ की। ग्रामीणों के सवालों के जवाब उसने कुछ इस तरह से दिए हैं।

सुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीणसुहागरात के समय इस दुल्हन ने जो किया उसकी वजह से रातभर नहीं सो पाए ग्रामीण

पाक युवक वे अकली के ग्रामीण की बातचीत

पाक युवक वे अकली के ग्रामीण की बातचीत

ग्रामीण-और कौन था कौन था तेरे साथ।
पाक युवक-बिड़दी तो कोई नहीं था।
ग्रामीण-अभी तो तू बोल रहा था कि हमारे साथ बहुत सारे लड़के थे।
पाक युवक-वो तो फौजी थे।
ग्रामीण-कहां के फौजी थे।
पाक युवक-बॉर्डर इलाके के फौजी थे।
ग्रामीण-तू पाकिस्तान मुल्क का है ना
पाक युवक-ये कौन सा मुल्क है।
ग्रामीण-ये पाकिस्तानी मुल्क ही है। वापस जाना है क्या तुझे कितने दिन हो गए आए।
पाक युवक-हां रे, सुबह ही तो आया हूं।
ग्रामीण-आज सुबह कौनसी ट्रेन आई।
पाक युवक-बॉर्डर से आया हूं।
ग्रामीण-कैसे क्रोस किया।
पाक युवक-ऐसे ही।
ग्रामीण-ऐसे कैसे पार कर लिया। काफी तारबंदी है।
पाक युवक-नीचे से आ गया।
ग्रामीण-कोई आईडी प्रुफ है तेरे पास।
पाक युवक-एक बटूआ है।
ग्रामीण- बटूए में तो सिर्फ पैसे हैं। और ये नंबर किसके हैं।
पाक युवक-मेरे को दिए। बोले थे पहुंचकर इन पर कॉल कर देना।
ग्रामीण-और कोई आया है क्या तेरे साथ।
पाक युवक-नहीं, मैं अकेला ही आया हूं गांव से।

पाक के अमरकोट का रहने वाला है भागचंद

पाक के अमरकोट का रहने वाला है भागचंद

बाड़मेर एएसपी खीवसिंह भाटी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा लांघकर आया युवक महज 17 साल का है। खुद को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के अमरकोट जिले के धोरोनारो तहसील के पीरकोट गांव का रहने वाला भागचंद कोली बता रहा है। यह मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते मंगलवार सुबह हिन्दुस्तान में दाखिल हुआ था। इसके बाद वहां से यह गांव अकली पहुंचा।

बाड़मेर में की जा रही पूछताछ

बाड़मेर में की जा रही पूछताछ

अकली के लोगों ने गांव में संदिग्ध युवक को देख इसे पकड़ लिया और पूछताछ की तो यह ​पाकिस्तानी निकला। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिर इसे बाड़मेर जिले की गडरारोड पुलिस को सौंप दिया। बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाया गया है, जहां सीआईडी सीबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से इससे पूछताछ कर रही हैं।

युवक के पास मिले पाकिस्तानी रुपए

युवक के पास मिले पाकिस्तानी रुपए

जानकारी के अनुसार तारबंदी लांघकर भारत में घुसे भागचंद कोली के पास पाकिस्तानी करेंसी मिली है, जिसमें दस व बीस रुपए का एक-एक नोट शामिल है। गडरारोड थानाधिकारी अमर सिंह की मानें तो युवक ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि उसे किसी सलीमखान पठान नाम के व्यक्ति ने भारतीय सरहद पर छावनी व फौजियों की तैनाती के बारे में पता लगाने के लिए भेजा था।

हरे रंग के कपड़े पहनकर घुसा बाड़मेर

हरे रंग के कपड़े पहनकर घुसा बाड़मेर

पकड़े गए इस पाकिस्तानी घुसपैठिए ने शुरुआत पूछताछ में जो बताया है कि उससे लगता है कि इसे पाकिस्तानी सेना व खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भेजा है। यह हरे रंग के कपड़े पहन रखा है। ये इसलिए क्योंकि बारिश की वजह से इन दिनों बॉर्डर इलाके में हरियाली छाई हुई है। हरे रंग के कपड़े इस्तेमाल करने के पीछे मकसद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देना है।

Comments
English summary
Pak Youth Arrested in barmer Rajasthan on Indo Pak Border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X