भारत-पाक बॉर्डर से आई बड़ी खबर, राजस्थान सीमा पर सेना ने संभाला मोर्चा, 6 एयरबेस सक्रिय, टैंक भी तैनात
Jaisalmer News, जैसलमेर। राजस्थान से लगते पाक बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना अलर्ट है। बॉर्डर के आसपास के इलाकों में मंगलवार से पांच दिनों का हाई अलर्ट शुरू हो गया है। जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की थलसेना, वायुसेना और नौसेना सक्रिय हो गई है।
विदाई के बाद रास्ते से दुल्हन का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में दिया पूरी वारदात को अंजाम, देखें VIDEO

ऐसी स्थिति 20 अप्रैल तक रहने की संभावना
राजस्थान में जैसलमेर से लेकर श्रीगंगानगर बॉर्डर तक पाक रेंजर्स के साथ सेना ने मोर्चा संभाला है। वहीं एयरफोर्स बेस भी अलर्ट पर है। पाक ने अपने लड़ाकू विमान व ड्रोन की गतिविधियां बढ़ा दी है। ऐसी स्थिति 20 अप्रैल तक रहने की संभावना जताई जा रही है।

पाक विदेश मंत्री ने की थी बालाकोट हमला दोहराने की बात
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने कुछ दिन पहले भारत की ओर से फिर से बालाकोट जैसा हमला दोहराने की बात कही थी। कुरैशी ने कहा था कि उनकी यह चरिलायबल इंटेलिजेंस रिपोर्ट है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष सुरक्षा उपकरण भी बढ़ाए हैं। पाक सेना के टैंक पीछे तैनात हैं।

भारतीय सेना व BSF भी एक्सन मोड पर
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उन्हें तैयार रहने के निर्देश हैं। पाकिस्तान ने 2 प्रमुख एयरफोर्स स्टेशन के अलावा 6 फॉरवर्ड एयरबेस भी सक्रिय किए हैं। इधर पाक हलचल के बाद भारतीय सेना व BSF भी एक्सन मोड पर है। BSF व सेना को बॉर्डर पर विशेष गश्त व निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। भारत की ओर से नेत्र विमान भी बॉर्डर पर चौकसी कर रहा है।

26 फरवरी को की थी एयर स्ट्राइक
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है। भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमला का बदला लेने के लिए 26 फरवरी को जम्मू कश्मीर की तरफ से एलओसी पार करके बालाकोट समेत कई जगहों पर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया था। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत फिर से एयर स्ट्राइक कर सकता है। इस बार राजस्थान की सीमा का इस्तेमाल करने के डर से पाकिस्तान ने राजस्थान से लगती एक हजार किलोमीटर से ज्यादा सीमा पर हाई अलर्ट कर रखा है।
मौसेरे भाई ने बहन को प्रेम जाल में फंसाया, फिर रात में जो किया उसके बाद बहन नहीं बच पाई जिंदा