राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaisalmer : पाक के नापाक इरादों को फेल करने के लिए राजस्थान बॉर्डर पर शुरू हुआ ऑपरेशन 'सर्द हवा'

Google Oneindia News

jaisalmer News , जैसलमेर। राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का पाकिस्तान से लगती सीमा पर ऑपरेशन 'सर्द हवा' गुरुवार से शुरू हो गया है। बॉर्डर पर हर साल सर्दियों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) सर्द हवा नाम से विशेष ऑपरेशन चलाती है।

Operation Sard Hawa launches by BSF at Rajasthan border

इस बार यह Operation 'Sard Hawa' तीस जनवरी 2019 तक चलेगा। इसका मकसद सीमा पार से पाक के नापाक इरादों को नाकाम करना है। ऑपरेशन सर्द हवा के तहत भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने अपनी चौकसी बढ़ा दी। बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करने के लिए अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।

क्या है ऑपरेशन सर्द हवा

क्या है ऑपरेशन सर्द हवा

Rajasthan के सीमावर्ती इलाके में सर्दी का असर अधिक रहता है। देर रात से लेकर देर सुबह पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा रहता है। ऐसे में सीमापार से घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा के तहत विशेष निगरानी रखे जाने से धुंध का फायदा उठाकर घुसपैठ करने वालों को रोका जा सकता है।

BSF के अधिकारी कर रहे पेट्रोलिंग

BSF के अधिकारी कर रहे पेट्रोलिंग

पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा के तहत तारबंदी के निकट BSF के अधिकारी वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इस दौरान कैमल पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग गश्त से अधिक ऑपरेशन सर्द हवा में यह प्रक्रिया की जाती है।

आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल

आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल

जैसलमेर (Jaisalmer) में ऑपरेशन सर्द हवा के तहत सीमा चौकियाें पर मैन पाॅवर बढ़ाने के साथ पैनी नजर भी रखी जा रही है। ऑपरेशन सर्द हवा के तहत दिन-रात गश्त व पेट्रोलिंग की जा रही है। खास बात ये है कि इस बार ऑपरेशन सर्द हवा में आधुनिक हथियारों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

जानिए राजस्थान से लगती पाक सीमा को

जानिए राजस्थान से लगती पाक सीमा को

पाकिस्तान की 1070 किलोमीटर सीमा राजस्थान से लगती है। इसलिए Rajasthan International Border सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के तीन व सिंध प्रांत के छह जिले और राजस्थान के चार जिले बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर इंटरनेशनल बॉर्डर से लगते हैं। इस सीमा रेखा को रेडक्लिफ रेखा के नाम से जाना जाता है। Radcliffe line Rajasthan में रेडक्ल्फि रेखा उत्तर में श्रीगंगानगर जिले के हिंदमलकोट से लेकर दक्षिण में बाड़मेर के बाखासर (शाहगढ़) तक है।

Comments
English summary
Operation Sard Hawa launches by BSF at Rajasthan border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X