राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सौहार्द की मिसाल: यहां खुद की बेशकीमती जमीन पर हिन्दुओं के लिए मंदिर बनवा रहा मुस्लिम शख्स

Google Oneindia News

बारां। अयोध्या भूमि विवाद को लेकर 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। इसके बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया। अयोध्या फैसले के बाद देशभर के हिन्दू मुस्लिम समुदाय ने आपसी सौहार्द बनाए रखा और दुनिया के सामने कौमी एकता की मिसाल पेश की। इसी तरह राजस्थान के बारां जिले में मुस्लिम मजीद मलिक ने हिन्दुओं को मंदिर बनाने के लिए फॉरलेन हाइवे के पास न केवल बेशकीमती दान की है बल्कि मंदिर निर्माण में खुद की जेब से रुपए भी लगा रहे हैं।

भाजपा नेता भी हैं मजीद मलिक

भाजपा नेता भी हैं मजीद मलिक

बता दें कि बारां के किशनगंज कस्बे में भारत माता काॅलेज के संचालक व भाजपा के अलपसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मजीद मलिक कमाडो को जब पता लगा कि कस्बे के मुख्य सड़क पर फॉरलेन हाइवे के पास हिन्दू समदाय के ​लोग राधा कृष्णा मंदिर बनवाना चाहते हैं।

Sms Hospital Video : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों के लिए लगाए बाउंसर, जानिए क्यों?Sms Hospital Video : राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों के लिए लगाए बाउंसर, जानिए क्यों?

4500 फीट जमीन पर बन रहा मंदिर

4500 फीट जमीन पर बन रहा मंदिर

इस पर मजीद ने फॉरलेन हाइवे पर कॉलोनी बसान के मकसद से खरीदी गई बेशकीमती जमीन में से 45 सौ फीट जमीन मंदिर के लिए दान कर दी और खुद पैसे खर्च कर मंदिर का निर्माण भी शुरू करवा दिया। यह जमीन मजीद मालिक की कॉलेज के पास ही स्थित है।

 मंदिर से पहले मस्जिद भी बनवाई

मंदिर से पहले मस्जिद भी बनवाई

हिन्दू मंदिर का निर्माण करवाने पर मजीद मलिक कहते हैं कि हिन्दुस्थान विश्व में सबसे न्यारा देश है। यहां 22 साल पहले भारत माता के नाम से कॉलेज खोला था। कस्बा हमेशा से भाईचारे की मिसाल रहा है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए मंदिर का निर्माण करवा रहा हूं। इससे पहले यहां पर मुस्लिम भाइयों के लिए मस्जिद का निर्माण भी करवाया था।

मजीद मलिक की पहल सराहनीय

मजीद मलिक की पहल सराहनीय

किशनगंज के प्रदुमन दास महाराज कहते हैं कि यह सदभावना का संदेश है। एक मुस्लिम शख्स खुद की जमीन पर और खुद के पैसे से हिन्दू मंदिर बनवा रहा है। अन्य लोगों को भी इनसे धार्मिक सौहार्द की सीख लेनी चाहिए। रानी बडौद के सरपंच इजाज बताते हैं मजीद मलिक की पहल सराहनीय है। रानी बडौद में इन्हीं के प्रयासों से मस्जिद का निर्माण हुआ है।

Comments
English summary
Muslim Man Build Hindu Temple on Own Land in kishanganj baran rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X