राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब मंत्री ने अफसर से कहा-'आपकी एक महीने की नौकरी रह गई, बोलने का लहजा खराब है, चुप रहो'

Google Oneindia News

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिला परिषद सभागार में राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने विभागीय अधिकारियो की समीक्षात्मक बैठक ली। बैठक में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, राजखेड़ा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक रोहित वोहरा मौजूद रहे।

Minister Sukhram Vishnoi Angry on Chief conservator of forests In Dhoplur Meeting

बैठक में मंत्री के सामने बाड़ी के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने वन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। विधायक मलिंगा ने इस दौरान भरतपुर वन विभाग के मुख्य वन सरंरक्षक आरसी गुप्ता से शिकायत करते हुए कहा कि आपके विभाग द्वारा वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

<strong>VIDEO : शादी के बाद विदाई के समय दुल्हन को इसलिए छोड़ गया दूल्हा, बड़ी बहन का भी टूटा घर </strong>VIDEO : शादी के बाद विदाई के समय दुल्हन को इसलिए छोड़ गया दूल्हा, बड़ी बहन का भी टूटा घर

इस पर विधायक मलिंगा और मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता में दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई। इसी दौरान दोनों की बहस के बीच में राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहिता बोहरा शामिल हो गए। विधायक बोहरा ने मलिंगा को शांत कर मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता से बहसबाजी शुरू कर दी और वन विभाग के अधिकारी को खरी खोटी सुनाने लगे। वन विभाग के अधिकारी नियमों का हवाला देकर लगातार समझाता रहे, लेकिन कांग्रेस के दोनों विधायक मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता को मंत्री के सामने लताड़ लगाते रहे। इसके बाद मंत्री सुखराम विश्नोई शुरू हो गए।

<strong>जिसे 3 दिन से पूरा गांव तलाश रहा था वो 60 फीट गहरे सूखे कुएं में बैठा मिला, जिंदा बाहर निकालने का VIDEO वायरल</strong>जिसे 3 दिन से पूरा गांव तलाश रहा था वो 60 फीट गहरे सूखे कुएं में बैठा मिला, जिंदा बाहर निकालने का VIDEO वायरल

मंत्री सुखराम विश्नोई ने वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता से कहा कि 'आपकी कितनी नौकरी रह गई है तो मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता ने कहा एक महीने की रह गई है। फिर आप बहस क्यों कर रहे हो, आपके बोलने का लहजा ख़राब है चुप रहो आप' फिर मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता ने मंत्री से कहा कि मैंने सिर्फ जवाब दिया है तो वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने फिर से मुख्य वन संरक्षक आरसी गुप्ता को लताड़ लगाते हुए चुप कर दिया।

Comments
English summary
Minister Sukhram Vishnoi Angry on Chief conservator of forests In Dhoplur Meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X