राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhanwarlal Meghwal : नौकरी छोड़कर 41 साल में 5 बार बने MLA, हर चुनाव में बनाया यह अनूठा रिकॉर्ड

Google Oneindia News

चूरू। राजस्थान के दिग्गज नेता व अशोक गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अस्वस्थ्य हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में इनका इलाज चल रहा है। पूरा प्रदेश मंत्री मेघवाल के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहा है। आईए इस बीच डालते हैं मास्टर भंवरलाल मेघवाल की जीवनी पर एक नजर कि किस तरह से इन्होंने चूरू जिले के एक छोटे से गांव बाघसर आगुना से राजस्थान विधासनभा तक का सफर तय किया।

मास्टर भंवरलाल मेघवाल का जन्म

मास्टर भंवरलाल मेघवाल का जन्म

राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड की शोभासर ग्राम पंचायत के गांव बाघसर पूर्वी में चुनाराम मेघवाल के घर 2 जुलाई 1948 को मास्टर भंवर लाल मेघवाल का जन्म हुआ। वर्तमान में इनका परिवार सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय के वार्ड बीस में पीसीबी स्कूल के पीछे स्थित जयनिवास में रहता है।

मास्टर भंवरलाल मेघवाल : राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को ब्रेन हेमरेज, SMS अस्पताल में भर्तीमास्टर भंवरलाल मेघवाल : राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को ब्रेन हेमरेज, SMS अस्पताल में भर्ती

सुजानगढ़ विधायक मेघवाल का परिवार

सुजानगढ़ विधायक मेघवाल का परिवार

15 मई 1965 को भंवरलाल मेघवाल की शादी केसर देवी से हुई। इनके एक बेटा व दो बेटी हैं। बेटी बनारसी देवी भी राजनीति में सक्रिय हैं। चूरू की जिला प्रमुख भी रह चुकी हैं। बेटा मनोज मेघवाल नमक का व्यवसाय करते हैं।

 सुजानगढ़ के सरकारी स्कूल में थे पीटीआई

सुजानगढ़ के सरकारी स्कूल में थे पीटीआई

भंवरलाल मेघवाल पहले सरकारी टीचर हुआ करते थे। सुजागढ़ के राजकीय झवर स्कूल में बतौर पीटीआई कार्यरत रहे। शिक्षक होने के कारण ही इन्हें मास्टर भंवरलाल कहा जाता है। 1977 में शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा देकर इन्होंने चुनाव लड़ा। पहली बार में हार का सामना करना पड़ा।

मास्टर भंवरलाल मेघवाल का राजनीतिक सफर

मास्टर भंवरलाल मेघवाल का राजनीतिक सफर

भंवरलाल मेघवाल राजस्थान के दिग्गज दलित नेता हैं। बीते 41 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। सुजानगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय समेत कांग्रेस की टिकट पर पांच बार विधायक रहे चुके हैं। सबसे पहले 1977 विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाया। पहली बार में हारे। फिर 1980 के चुनाव में बतौर निर्दलीय जीत दर्ज की। उसके बाद से हर बार राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं। मास्टर भंवरलाल के साथ एक अजब संयोग जुड़ा हुआ है। वो यह है कि ये एक विधानसभा चुनाव हारते हैं। उसके अगला जीतते हैं।

Comments
English summary
master bhanwarlal meghwal biography in hindi five time MLA form Sujangarh churu
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X