राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 : मकराना में समरीन सबसे कम उम्र की और झुंझुनूं में नगमा बानो पहली अल्पसंख्यक महिला सभापति

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में मंगलवार को नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के मुखिया चुने गए। राजस्थान की दो निकायों में मुस्लिम महिलाओं को सभापति चुनने के साथ ही उनके नाम विशेष उपलब्धि भी दर्ज हो गई है। इनमें नागौर जिले की मकराना नगर परिषद सभापति समरीन और झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा बानो का नाम शामिल है।

Makrana Chairman samreen and Jhunjhunu Chairman Nagma Bano Biography

बता दें कि 25 वर्षीय समरीन मकराना नगर परिषद की अब तक की सबसे कम उम्र की सभापति बनी हैं। सभापति पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी समरीन निर्विरोध चुनी गई हैं। उधर, झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा बानो को चुना गया। नगम बानो झुंझुनूं नगर परिषद सभापति की कुर्सी पर बैठने वाली पहली मुस्लिम महिला होंगी। कांग्रेस प्रत्याशी नगमा बानो को भाजपा की क्रास वोटिंग का फायदा मिला।

मकराना नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में मकराना नगर परिषद सभापति पद के लिए कांग्रेस की समरीन के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी रुखसाना बेगम, परवीन बेगम और शाहिदा बेगम ने आवेदन किया था। बाद में निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था। पहली बार मकराना में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस ने अपना बोर्ड बनाया है। मकराना नगर परिषद के 55 वार्डों में से कांग्रेस ने 35 वार्डों पर जीत दर्ज की थी जबकि भाजपा ने तीन तथा निर्दलीय 17 पार्षद चुने गए थे।

मकराना नगर परिषद चेयरमैन समरीन का जीवन परिचय

5 जनवरी 1993 को जन्मीं समरीन के पिता जाकिर हुसैन गैसावत मकराना के एक बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हैं। सभापति समरीन ने महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ले रखी है। वे मकराना के पूर्व सभापति अब्दुल सलाम भाटी के छोटे भाई मुजीब के पुत्र साजिद भाटी की पत्नी भी है।

झुंझुनूं नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड

झुंझुनूं नगर परिषद में पहली बार अल्पसंख्यक महिला नगमा बानो सभापति बनी है। यहां पर भाजपा में क्रास वोटिंग हुई। भाजपा प्रत्याशी बतुला बानो को पार्टी के ही पार्षदों ने वोट नहीं दिया। झुंझुनूं में भाजपा के दस पार्षद जीतकर आए थे, निर्दलीय पार्षद बतूला बानो खुद भाजपा की प्रत्याशी थी। ऐसे में उनके पास कुल 11 वोट थे, लेकिन आए केवल छह वोट। ऐसे में भाजपा के पांच पार्षदों ने भाजपा को वोट नहीं दिया। झुंझुनूं में कांग्रेस की नगमा बानो के 53 वोट मिले।

-jhunjhunu-chairman-nagma-bano

झुंझुनूं नगर परिषद सभापति नगमा का जीवन परिचय

झुंझुनूं नगर परिषद की पहली मुस्लिम सभापति नगमा बानो वार्ड 40 की रहने वाली हैं। मोहल्ला बटवालान में इनका पीहर है। 25 वर्षीय नगमा बानो 11वीं तक शिक्षित है। जुनैद अहमद से इनकी शादी हुई है। नगमा का ससुर तैयब पूर्व पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं। बता दें कि नगमा बानो दूसरी महिला सभापति हैं। इनसे पहले भारती टीबड़ा भी झुंझुनूं सभापति रह चुकी हैं।

Rajasthan Election 2019 : हिडेन कैमरा लगाकर वोट देने आए कांग्रेसी पार्षद, अलवर में कांग्रेस की बीना गुप्ता सभापति Rajasthan Election 2019 : हिडेन कैमरा लगाकर वोट देने आए कांग्रेसी पार्षद, अलवर में कांग्रेस की बीना गुप्ता सभापति

Comments
English summary
Makrana Chairman samreen and Jhunjhunu Chairman Nagma Bano Biography
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X