राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चमत्कार का दावा : दिवाली पर महालक्ष्मी मंदिर में मिले 'मां लक्ष्मी' के पैरों के निशान

Google Oneindia News

सीकर। देशभर में इस समय दीपोत्सव 2019 मनाया जा रहा है। 27 अक्टूबर को घर-घर में महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी। दिवाली पर राजस्थान में महालक्ष्मी मंदिर से जुड़ा एक अनूठा चमत्कार का दावा भी चर्चा में है। मंदिर में कथित तौर पर मां लक्ष्मी के पैरों के निशान दिखाई दिए जाने का दावा मंदिर के पुजारी ने किया है। यह मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी इलाके के गांव डूकिया में महालक्ष्मी मनोकामनापूर्ण मंदिर है, जो सालभर पहले बना है।

mahalaxmi temple miracle story sikar rajasthan

मीडिया से बातचीत में मंदिर पुजारी दावा कर रहे हैं कि पिछले साल दिवाली की रात दर्शनों के लिए उन्होंने रात को मंदिर के पट खुले छोड़ दिए थे। देर रात पट अपने आप अंदर से बंद हो गए। खोलने की कोशिश पर भी नहीं खुले। पुजारी के अनुसार मंदिर के पट अपने आप बंद होने की चर्चा सुबह तक पूरे गांव में फैल गई तो ग्रामीण सुबह मंदिर पहुंचे और एक कारीगर को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया गया। अंदर देखा तो मूर्ति के सामने मेहंदी और चंदन लगे पांव उभरे हुए दिखाई दिए, जो मां लक्ष्मी के बताए गए।

mahalaxmi temple miracle story sikar rajasthan

यह मंदिर निर्माण का इतिहास

जानकारी के अनुसार मंदिर का निर्माण नजफगढ़ दिल्ली के श्याम भक्त नरेश नागर ने करवाया है। नरेश बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटूश्यामजी आने की परंपरा के बीच उन्होंने डूकिया में 150 बीघा जमीन खरीदी थी। मकान निर्माण के लिए उन्होंने उस जमीन की नींव खोदी तो मिट्टी से 18 भुजाधारी देवी की छोटी सी मूर्ति निकली। जिसे दिल्ली ले जाते समय उन्होंने बीच रास्ते में त्रिवेणी धाम महंत नारायण दास महाराज को दिखाया। जिन्होंने मूर्ति को महालक्ष्मी की बताते हुए उसी जमीन पर मंदिर बनाने की बात कही। इस पर करीब दो करोड़ की लागत से मंदिर बनवाकर 17 अक्टूबर 2018 शारदीय नवरात्रों में महालक्ष्मी की मूर्ति को प्रतिष्ठित करवाया गया।

mahalaxmi temple miracle story sikar rajasthan

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के पूर्व छात्रसंघ नरेन्द्र शर्मा गांव डूकिया के रहने वाले हैं। नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले साल दिवाली पर मंदिर में पैरों के निशान देखे थे। वो किसके थे। यह नहीं कह सकते, मगर रात को मंदिर के पट अपने आप बंद हुए या नहीं। यह नहीं देखा। वो पैरों के निशान तो मंदिर में आज भी मौजूद हैं।

Comments
English summary
mahalaxmi temple miracle story sikar rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X