राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लव जिहाद का आरोप लगाते हुए लड़की ने कैमरे के सामने सुनाई दास्तां, देखें वीडियो

Google Oneindia News


Barmer News , बाड़मेर। राजस्थान के बॉर्डर इलाके बाड़मेर में इन दिनों लव जिहाद गूंज रहा है। यहां की एक लड़की ने कश्मीरी युवक व उसके परिवार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। कथित तौर पर LOVE JIHAD की शिकार इस हिन्दू लड़की की मानें तो निकाह के बाद न केवल इसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया बल्कि इसे नमाज पढ़ने व गौमांश खाने पर भी मजबूर किया गया। कश्मीरी युवक के जाल में फंसने और मौत के साये में जिंदगी बिताने के बाद उसकी चंगुल से छूटकर आने तक का पूरा घटनाक्रम लड़की ने सिलसिलेवार बयां किया।

Love jihad Case of Barmer, Girl Told her Story openly

Rajasthan के बाड़मेर की रहने वाली इस लड़की ने बताया कि डेढ़ साल पहले कॉलेज आती-जाती थी। तब गुलजार नाम के युवक ने इसके कुछ फोटो ले लिए थे, जिन्हें उसने अश्लील तरीके से एडिट करके लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी युवक ने इसे बाड़मेर में अपने कैफे पर बुलाया। फिर दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।

बुआ के घर बड़ौदा जाते समय हुई लापता

बुआ के घर बड़ौदा जाते समय हुई लापता

16 मार्च को लड़की को बड़ौदा में अपनी बुआ के घर जाना था। यह बात गुलजार को पता लगी तो उसने लड़की को अश्लील फोटो वायरल करने का डर दिखाकर अहमदाबाद की फ्लाइट की टिकट बनवाकर दी और बड़ौदा की बजाय इसे अहमदाबाद उतरने को कहा। यहां से लड़की श्रीनगर चली गई। लड़की का आरोप है कि श्रीनगर में उससे उर्दू व अंग्रेजी में लिखे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए और इसके बाद तीन माह तक पाकिस्तान बॉर्डर के पास के अनजान गांव में रखा। फिर उसे वह अपने घर कुपवाड़ा लेकर आया। घर पर उसके भाई इकबाल ने लड़की को नमाज और गौमांश खाने के लिए मजबूर किया।

कुपवाड़ा में डराकर बनाया गया वीडियो

कुपवाड़ा में डराकर बनाया गया वीडियो

लड़की का कहना है कि उसने मुस्लिम बनने और गौमांश खाने से साफ इनकार किया तो मारपीट की गई। इसके बाद उसके भाई ने मुझे हाथ में गोलियां दिखाई और बोला कि गोलियों का वजन कितना भारी है जब निकलती है तो बहुत धुआं निकलता है। युवक के भाई ने उससे अपने घर पर एक वीडियो भी बनाया, जिसके बीस बार रीटके हुए थे। उस वीडियो में लड़की से गुलजार के पक्ष में बोलने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर उसके परिवार की जान को खतरा बताया गया।

पहले कहा था सब कुछ मर्जी से किया

पहले कहा था सब कुछ मर्जी से किया

कुछ समय गुलजार की श्रीनगर के कैफे में नौकरी लग गई तो वह लड़की को अपने साथ लेकर कुपवाड़ा से श्रीनगर आ गया। एक दिन गुलजारी नौकरी पर गया तो लड़की ने मौका पाकर ई-मित्र के जरिए अपनी टिकट करवाई और 29 नवम्बर 2018 को बाड़मेर लौट आई। गौरतलब है कि युवती ने पूर्व में वीडियो जारी कर कहा था कि वह कश्मीर अपनी मर्जी से आई है और धर्म बदलने के साथ निकाह भी अपनी मर्जी से किया है। जारी वीडियो में युवती ने अपने परिजनों द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया था। साथ ही बाड़मेर पुलिस को परेशान नहीं करने कि अपील कि थी।

बाड़मेर एसपी ने की पीड़िता से मुलाकात

बाड़मेर एसपी ने की पीड़िता से मुलाकात

बाड़मेर की लड़की व कश्मीर के लड़के का कथित लव जिहाद का यह मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद नवनियुक्ति एसपी राशि डोगरा डूडी ने मामले में संज्ञान लेते हुए लड़की व उसके परिवार को बुलाकर जानकारी जुटाई और पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया। एसपी राशि डोगरा ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई है। कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। पीड़िता ने पूर्व में जो बयान दिए थे, वो उसके मुताबिक दबाव में आकर दिए थे। अब मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। पुलिस टीम श्रीनगर भी भेजी हुई है।

Comments
English summary
Love jihad Case of Barmer, Girl Told her Story openly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X