वेटर से बेपनाह मोहब्बत करती थी यह लड़की, दोनों को कमरे में इस हाल में देख चौंक गया पूरा गांव
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के देलवाड़ा गांव में एक सुनसान मकान में प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला है। उन्होंने आत्महत्या की है या फिर हत्या करके उनके शव यहां लटकाए गए हैं। इस बात का पता पुलिस की विस्तृत जांच से ही चल सकेगा। सूचना पर लोहारिया और मोटा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उतरवाकर उनकी शिनाख्त करवाई।

पुलिस के अनुसार के अनुसार युवक की शिनाख्त देलवाड़ा गांव के देवीलाल बुनकर के बेटे करण बुनकर था। वहीं, युवती जगपुरा निवासी कन्हैयालाल यादव की बेटी मनीषा यादव थी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनीषा यादव समाज से और युवक बुनकर समाज से था। दोनों के समाज अलग होने के कारण परिजन उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे। इस कारण से दोनों ने आत्महत्या कर ली।
अस्पताल में ANM से रेप, GNM ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर डॉक्टर और उसके भाई ने भी लूटी अस्मत
करण उदयपुर में रहकर वेटर का कार्य करता था जबकि युवती गांव में ही रहकर अपने परिवार का खेती-बाड़ी में सहयोग किया करती थी। हालांकि पूरे मामले में एक भी परिजन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी के लिए विरोध किया जा रहा था। युवक उदयपुर से दो दिन पहले ही यहां आया था।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!