राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुहागरात के बाद दूल्हों की जान जोखिम में डालकर भागी दो दूल्हन, एक को पुलिस ने इस हाल में पकड़ा

Google Oneindia News

भरतपुर। राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सुहागरात के दो दिन बाद ही दूल्हों को जहरीला पदार्थ खिलाकर फरार हुई दो दुल्हनों में से एक दुल्हन सीमा व इनकी कथित भाभी को यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है। दूसरी दुल्हन और गिरोह के 4 अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

दलाल के जरिए हुई शादी

दलाल के जरिए हुई शादी

भरतपुर जिले के चिकसाना थानाधिकारी श्रवण पाठक के अनुसार गावं ह​थैनी निवासी 32 साल के रमेश सिंह और उसके भाई 27 वर्षीय मोहन सिंह की शादी 8 नवंबर को यूपी के बरेली निवासी दलाल संतोष के जरिए सीमा और शिवानी के साथ करवाई गई। इसके बदले संतोष को लाखों रुपए दिए। अब दोनों दुल्हन ससुराल से 5 लाख के जेवर और 2 लाख नकद रुपए लेकर भाग गई। इस संबंध में संतोष से सम्पर्क करने पर उसने दूल्हों के परिवार को दुल्हन पकड़वा देने का भरोसे दिया है, लेकिन अब उसका फोन बंद आ रहा है। दुल्हनों के घर पर ताला लगा हुआ है।

यूपी की इन दो दुल्हनों को ढूंढ रहे राजस्थान के दूल्हे, वजह चौंकाने वालीयूपी की इन दो दुल्हनों को ढूंढ रहे राजस्थान के दूल्हे, वजह चौंकाने वाली

अंडा करी बनाई उस रात

अंडा करी बनाई उस रात

यूपी के बरेली की ये दोनों लड़किया दुल्हन बनकर भरतपुर जिला मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर स्थित गांव ह​थैनी आ गई थी। शुरुआती तीन दिन तक सब कुछ ठीक रहा, मगर नई दुल्हन सीमा और शिवानी का बुधवार को ही चूल्हा पुजवाया गया था। इसके बाद उन्होंने रस्म के तौर पर अपने लिए चावल बनाए, जबकि बाकी परिवार के लिए कढ़ी और अंडा करी बनाई थी। रात को खाना खाने के बाद दोनों ने सबको चाय बनाकर पिलाई।

पिता ने दुल्हन बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा कर पूरा किया उसके बचपन का ख्वाब, VIDEOपिता ने दुल्हन बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा कर पूरा किया उसके बचपन का ख्वाब, VIDEO

सुबह होश आया तो दुल्हन गायब

सुबह होश आया तो दुल्हन गायब

गुरुवार सुबह दूल्हों का छोटा भाई देवर मुकेश जगा तो दूल्हा रमेश, मोहन, पिता रामकिशन और भाभी जेठानी पूनम बेहोश मिले। दोनों नई नवेली दुल्हन गायब थी। घर में नकदी रुपए और जेवरात भी नहीं मिले। ऐसे में आशंका है कि उन्होंने बुधवार के भोजन में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया या नींद की गोली दे दी,​ जिससे रात को किसी को दुल्हनों के फरार होने की भनक तक नहीं लगी। मुकेश ने खाना कम खाया था। इसलिए उस पर असर कम हुआ। दूल्हों समेत चारों सदस्यों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।

इन दो लड़कियों से शादी करने के बाद दोनों दूल्हे रात को अचानक हुए बेहोश, पूरा परिवार सदमे मेंइन दो लड़कियों से शादी करने के बाद दोनों दूल्हे रात को अचानक हुए बेहोश, पूरा परिवार सदमे में

Comments
English summary
Looteri Dulhan Arrested By Chiksana Police of Bharatpur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X