राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छोटे से गांव का लड़का अमेरिका में बना साइंटिस्ट, घरवालों को लगता था चपरासी भी नहीं बन सकता

Google Oneindia News

कोटा। यह कहानी है बुलंद हौसलों की। मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से अपने दम पर कामयाबी हासिल करने की। उस युवक की है, जो एक छोटे से गांव में पैदा हुआ और वर्तमान में अमेरिका के मेडिकल कॉलेज में बतौर साइंटिस्ट काम कर है जबकि इसके घरवालों की सोच थी कि यह कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर सकता।

Kota Ron villages Dr. Mukesh Gautam Working in America As scientist

असफलता से निराश होकर गलत कदम उठा लेने वाले युवाओं को कभी ना हार मानने के लिए प्रेरित करने वाली यह कहानी राजस्थान के कोटा जिले के गांव रोन के युवक मुकेश गौतम की है। मुकेश अब अमेरिका के शिकागो स्थित नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में डॉ. मुकेश गौतम के नाम जाते हैं।

Kota Ron villages Dr. Mukesh Gautam Working in America As scientist

राजस्थान के गांव रोन से शिकागो तक के सफर की पूरी कहानी बेहद रोचक है। 39 वर्षीय डॉ. मुकेश ने उन दिनों को याद करते हुए मीडिया को बताया कि शिकागों में छह साल हो गए। 12वीं तक पढ़ाई गांव में ही की। इसके बाद पीएमटी की तैयारी करने कोटा आ गया। यहां मेहनत की, मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया। पीएमटी जो वर्तमान में नीट के नाम से जानी जाती है। उसमें मेरा सलेक्शन नहीं हुआ।

<strong>यहां के 8 युवा एक साथ बन गए दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, भाग्यश्री ने 2 नौकरी छोड़कर चुनी खाकी वर्दी</strong>यहां के 8 युवा एक साथ बन गए दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर, भाग्यश्री ने 2 नौकरी छोड़कर चुनी खाकी वर्दी

डॉक्टर के बनने का ख्वाब टूट गया। अवसाद में आ गया सो अलग। एक बारगी तो लगा सब कुछ खत्म कर लूं, मगर दिल ने गवाही नहीं दी। फिर कोटा छोड़कर बीएससी करने के लिए बारां चल गया। बीएससी के बाद भी मन में कहीं ना कहीं डॉक्टर का ख्वाब जिंदा रहा। हालांकि परिवार वाले चाहते थे कि मैं सरकारी नौकरी करूं। प्रतियोगी परीक्षा​ओं के फार्म भरने शुरू करूं। भले ही चपरासी की ही नौकरी मिल जाए। इसी कशमकश के बीच मुकेश गौतम बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी करने के लिए भोपाल आ गया। फिर दिल्ली से पीएचडी की और इसके बाद अमेरिका जाने का मौका मिला। पिछले छह साल से अमेरिका के शिकागो स्थित नॉर्थ वेस्टर्न यूर्निवसिटी में बतौर विज्ञानी काम कर रहा हूं।

Comments
English summary
Kota Ron village's Dr. Mukesh Gautam Working in America As scientist
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X