राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kota Bride Kidnap केस में आया नया मोड़, अब कोर्ट के सामने दुल्हन ने जताई यह इच्छा, VIDEO

Google Oneindia News

Recommended Video

कोटा दुल्हन अपहरण केस में आया नया मोड़, कोर्ट में बोली दुल्हन-'नहीं जाना मोनू पठान के साथ'

कोटा। राजस्थान के कोटा में शादी के चार दिन बाद पीहर में पग फेरे की रस्म निभान आई दुल्हन का अपहरण किए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

Kota Kidnapped Dulhan wants go with Family and Husband

दुल्हन व अपहरण करने वाले मोनू पठान को भीलवाड़ा से दस्तयाब करने के बाद कोटा पुलिस ने दुल्हन को नारी शाला भिजवा दिया था, जहां से उसे गुरुवार को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में दुल्हन के बयान दर्ज किए गए हैं।

परिवार व पति के साथ जाने की इच्छा

परिवार व पति के साथ जाने की इच्छा

विशिष्ट लोक अभियोजक कमल कांत ने बताया कि दुल्हन के भाई की तरफ से कोर्ट में उसको परिजनों को सौंपने की अर्जी लगाई थी। सुनवाई के दौरान पीड़िता ने अपनी इच्छा से अपने परिजनों और पति के साथ जाने की बात कही और साथ ही पुलिस सुरक्षा की मांग भी की। इसके बाद न्यायलय ने बालिग होने की वजह से पीड़िता को उसकी इच्छानुसार रहने के लिए नारी शाला भिजवाने व उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश किशोरपुरा पुलिस को आदेश दिए हैं।

<strong>5 दिन बाद मोनू पठान के साथ इस हाल में मिली किडनैप की गई दुल्हन, पिता ने तोड़ दिया था दम</strong>5 दिन बाद मोनू पठान के साथ इस हाल में मिली किडनैप की गई दुल्हन, पिता ने तोड़ दिया था दम

क्या है कोटा दुल्हन अपहरण मामला

क्या है कोटा दुल्हन अपहरण मामला

बता दें कि कोटा के किशोरपुरा थाना इलाके निवासी युवती शोभा की 21 जून को शादी हुई थी। चार दिन बाद वह ससुराल से पीहर लौटी थी। दोपहर करीब दो बजे वह अपनी सहेली निधि व उसके भाई कृष्णा के साथ वल्लभनगर गई थी, जहां से उसका पड़ोसी मोनू पठान कार लेकर आया और सभी का अपहरण करके ले गया। निधि व कृष्णा को कुन्हाड़ी स्थित लैंडमार्क सिटी में उतार दिया और शोभा का अपहरण करके ले गया। पांच दिन बाद दोनों को पुलिस ने भीलवाड़ा से दस्तयाब किया था।

VIDEO : शादी के बाद विदाई के समय दुल्हन को इसलिए छोड़ गया दूल्हा, बड़ी बहन का भी टूटा घरVIDEO : शादी के बाद विदाई के समय दुल्हन को इसलिए छोड़ गया दूल्हा, बड़ी बहन का भी टूटा घर

पिता की हुई मौत

पिता की हुई मौत

बेटी के अपहरण के बाद उसके पिता नंदलाल की तबीयत बिगड़ गई और सदमे में उन्होंने शुक्रवार रात को दम तोड़ दिया। नंदलाल की मौत के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और वे पुलिस पर शोभा अपहरण मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मुर्दाघर से शव नहीं उठाया और प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस की समझाइश पर शव उठाया गया।

Comments
English summary
Kota Kidnapped Dulhan wants go with Family and Husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X