राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किन्नर नगीना बाई को राजस्थान निकाय चुनाव में 25 साल से कोई नहीं हरा पाया, जानिए वर्चस्व की वजह

किन्नर नगीना बाई को 25 साल से कोई नहीं हरा पाया, जानिए वर्चस्व की वजह

Google Oneindia News

हनुमानगढ़। राजस्थान शहरी निकाय चुनाव 2019 में मंगलवार को हुई मतगणना के बाद एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया। नाम है किन्नर नगीना बाई। यह वो नाम है जो हनुमानगढ़ शहर की राजनीति में पिछले 25 बरसों से लगातार अपना वर्चस्व कायम किए हुए है।

1994 से जीत रही नगीना बाई

1994 से जीत रही नगीना बाई

वर्ष 1994 से लगातार नगीना बाई निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी निभा रही है और पार्षद बनती आ रही है। नगीना बाई ने ये चुनाव कोई एक ही वार्ड से नहीं जीते हैं, बल्कि वे अलग-अलग वार्डों से चुनाव लड़ती हैं। उन्होंने आज तक अपना कोई चुनाव नहीं हारा।

निकाय चुनाव 2019 में छठी बार जीती नगीना बाई

निकाय चुनाव 2019 में छठी बार जीती नगीना बाई

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में किन्नर नगीना बाई ने लगातार छठी जीत दर्ज करवाकर बता दिया कि पुरुष प्रधान राजनीति में तीसरा वर्ग पर मजबूती से खड़ा है। अपने व्यवहार और काम के बूते वह भी आम जनता के दिलों पर राज कर सकता है। नगीना बाई हनुमानगढ़ में 25 बरसों से जनता का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। नगीना वर्तमान में हनुमानगढ़ नगर परिषद में उप सभापति है।

 हनुमानगढ़ नगर परिषद की उप सभापति भी रहीं

हनुमानगढ़ नगर परिषद की उप सभापति भी रहीं

हनुमानगढ़ नगरपरिषद की उपसभापति नगीना बाई राजनीति के साथ-साथ किन्नर समाज की प्रथा को भी जिंदा रखे हुए है। वे जन्म और शादी के मौकों पर लोगों के घर जाकर बधाई भी लेती हैं। इसके साथ ही जरूरतमंद बच्चियों की शादियां और जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाकर समाजसेवा में भी अग्रणी रहती हैं।

भाजपा की ​टिकट जीता चुनाव

भाजपा की ​टिकट जीता चुनाव

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में नगीना बाई ने बीजेपी की टिकट पर वार्ड 15 से चुनाव जीता है। किन्नर नगीना बाई ने 1994 में राजनीति में कदम रखा था और वे नगरपरिषद् हनुमानगढ़ के वार्ड नंबर 37, 36, 10 और 11 में पार्षद रह चुकी हैं। इस बार बीजेपी की टिकट पर वार्ड 15 से चुनाव लड़ा और विजयी रही। एक किन्नर होकर भी पुरुष प्रधान राजनीति में अपना बर्चस्व बनाए रखना और लगातार जीतकर राजनीति में स्थापित होना एक संदेश है कि अगर इंसान के हौंसले बुलंद हों तो कोई मंजिल दूर नहीं होती। हनुमानगढ़ शहर के नागरिक भी नगीना बाई के हौंसले की तारीफ करते थकते नहीं हैं।

राजस्थान निकाय चुनाव 2019 : कांग्रेस 961, BJP 737 सीटों पर जीती, यहां जानिए सभी निकायों का रिजल्टराजस्थान निकाय चुनाव 2019 : कांग्रेस 961, BJP 737 सीटों पर जीती, यहां जानिए सभी निकायों का रिजल्ट

Comments
English summary
kinnar nagina bai again won in hanumangarh local body election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X