राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

khatu mela 2020 : पाकिस्तान में भी शुरू हुई खाटूश्यामजी के फाल्गुनी मेले की तैयारियां, इन 3 शहरों में हैं श्याम मंदिर

Google Oneindia News

खाटूश्यामजी (सीकर)। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू कस्बे में खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खाटू मेला 2020 की शुरुआत 27 फरवरी से होगी। हिन्दुस्तान में दस दिन तक चलने वाले बाबा श्याम के फाल्गुनी मेले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी तैयारियां हो रही हैं।

श्याम मंदिरों की विशेष सजावट शुरू

श्याम मंदिरों की विशेष सजावट शुरू

पाकिस्तान में भी बाबा श्याम के लाखों भक्त हैं। वहां के हैदराबाद, कराची और पसनी में बाबा श्याम के भव्य मंदिर भी हैं। इन दिनों पाकिस्तान में भी बाबा श्याम के ​मंदिरों की विशेष सजावट और फाल्गुनी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाबा श्याम का बाना और पगड़ी बनाने में श्याम भक्त जुटे हुए हैं।

अलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटनाअलवर में गिरा उल्का पिंड! तड़के 5 बजे रोशनी से जगमग हो उठा इलाका, देखें CCTV कैमरे में कैद घटना

पाकिस्तान के कराची में बाबा श्याम का मेला छह से

पाकिस्तान के कराची में बाबा श्याम का मेला छह से

भारत के राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी का मेला 27 फरवरी से शुरू होकर दस दिन तक चलेगा जबकि पाकिस्तान में तीन दिवसीय खाटू मेला का आगाज छह मार्च से होगा। पाकिस्तान के कराची के रणछोड़ शहर में स्थित श्याम मंदिर के पुजारी प्रदीप आदिवाल ने बताया कि सरहद पार भी खाटू फाल्गुनी मेले में श्याम भक्तों का उत्साह देखते बनता है। वहीं, हैदराबाद के श्याम मंदिर के पुजारी आशानंद के अनुसार उनके वहां खाटू मेला 4 से 6 मार्च तक भरेगा। पसनी के श्याम मंदिर के पुजारी किशोरदास के अनुसार पसनी श्याम मंदिर में 6 मार्च को एक दिवसीय मेला भरेगा।

 प्रमिला बाई तैयार कर रही बाबा श्याम की पगड़ी

प्रमिला बाई तैयार कर रही बाबा श्याम की पगड़ी

पा​किस्तान के सिंध प्रांत के लाडखाना शहर से बाबा के बाने के लिए कपड़ा मंगवाया है, जिसको प्रमिला बाई तैयार कर रही है। वहीं, बाबा श्याम की पगड़ी के लिए कराची से कपड़ा मंगवाया गया है। यह पगड़ी राजेश आदिवाल तैयार करेंगे। बाना और पगड़ी एकादशी के दिन बाबा श्याम को पहनाया जाएगा।

पाकिस्तान में बड़ा हार द्वादशी पर पहनाएंगे

पाकिस्तान में बड़ा हार द्वादशी पर पहनाएंगे

बता कि पाकिस्तान में भरने वाले खाटू मेले के दौरान हैदराबाद से गेंदा, गोल्डन, कट फ्लॉवर, लीरिज, गुलाब आदि के फूलों से बाबा का शृंगार किया जाएगा। वहीं, बड़ा हार द्वादशी को पहनाया जाएगा। हार बनाने का काम किशोर जावा कर रहे हैं। प्रसाद में छप्पन भोग के अलावा लंगर में दाल, चावल, आलू बिरयानी, मिक्स वेज, खीर-चूरमा के भोग मेले के दौरान बाबा को लगाए जाएंगे और भक्क्तों में बांटे जाएंगे।

Comments
English summary
khatu mela 2020 will Start from 27 february in Khatushyamji Sikar Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X