राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खतरनाक गांव : यहां दी जाती है अपराध की ट्रेनिंग, 500 लड़के किए तैयार, मां-बेटा समेत 3 गिरफ़्तार

Google Oneindia News

सीकर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक गांव है कडिया, जो बेहद खतरनाक है। वो इसलिए क्योंकि यहां पर युवाओं को इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि बैंक ग्राहकों से या शादी समारोह में रुपयों से भरा बैग कैसा पार किया जा सकता है। यह दावा राजस्थान के सीकर जिले की फतेहपुर शेखावाटी पुलिस कर रही है।

kadiya Village of Rajgarn Mp Gang Arrested by Fatehpur Sikar Police

दरअसल, सीकर जिले के फतेहपुर शहर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश के कडिया गांव के एक गिरोह को पकड़ा है, जिसने पूछताछ में कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। फतेहपुर शहर कोतवाल उदयसिंह ने बताया कि शुक्रवार को सदर थाना इलाके के हिरणा गांव के मोहन सिंह जाट ने रिपोर्ट दी कि वह बैंक से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल कर लाया था। जब वह रुपए निकाल कर छतरिया बस स्टेण्ड की ओर आ रहा था तब उसके पीछे तीन लड़के भी चल रहे थे। इस दौरान उसने रुपयों से भरा थैला बस में रखा और उसका ध्यान इधर-उधर होते ही वे लड़के थैला लेकर फरार हो गए।

बैंक पासबुक व आधार कार्ड तक ले गए
कोतवाली में मामला दर्ज होने के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक आदेश पर टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन के समीप से धौलपुर जिले के आदर्शनगर निवासी आरोपी निखिल पुत्र राजू सांसी उम्र 20 वर्ष तथा एमपी के राजगढ़ जिले के कडिया थाना निवासी करण पुत्र कृष्णा उर्फ मुकेश सांसी उम्र 21 वर्ष एवं उसकी मां केवन्ती पत्नी कृष्णा उर्फ मुकेश सांसी उम्र 45 वर्ष को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से एक लाख 10 हजार रुपए एवं पीड़ित मोहनसिंह की बैंक पासबुक एवं उसका आधार कार्ड बरामद किया।

नाबालिग बच्चे भी गिरोह में
वन इंडिया से बातचीत में फतेहपुर शहर कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कडिया गांव के करीब 500 लड़के और महिलाएं बैंक से रुपए निकालकर जाने तथा शादी समारोह में दुल्हन के पिता का बैग उठाने की वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं। गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने की ट्रेनिंग दी जाती है। इनमें कई नाबालिग बच्चे भी शामिल होते हैं।

फतेहपुर में पकड़े 15 लड़के
अपराध के मामले में कडिया गांव कुख्यात है। यहां पर कई गिरोह हैं, जो इस तरह की वारदातों में शामिल हैं। गांव के लड़कों को बाकायदा प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है और फिर अपने हिसाब से किसी अन्य राज्य के शहर कस्बे में जाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। अकेले फतेहपुर में कडिया गांव के 15 लड़के पकड़े जा चुके हैं।

<strong>हनुमानगढ़ : कार-बाइक की भिड़ंत में पांच की मौत, एक बाइक पर सवार थे पति, पत्नी, बेटा व भांजी</strong>हनुमानगढ़ : कार-बाइक की भिड़ंत में पांच की मौत, एक बाइक पर सवार थे पति, पत्नी, बेटा व भांजी

Comments
English summary
kadiya Village of Rajgarn Mp Gang Arrested by Fatehpur Sikar Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X