राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूडान : गैस टैंकर विस्फोट में राजस्थान के तीन श्रमिक जिंदा जले, तीनों की आखिरी सेल्फी वायरल, देखें VIDEO

Google Oneindia News

झुंझुनूं। सूडान से राजस्थान के लिए बेहद दुखभरी खबर आई है। यहां गैस टैंकर में हुए विस्फोट में प्रदेश के तीन श्रमिक जिंदा जल गए हैं। तीनों राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव रहने वाले थे। हादसा 3 दिसम्बर 2019 को सूडान की राजधानी खरतूम स्थित सिरेमिक के एक कारखाने में एलपीजी टैंकर में हुआ है। इसमें 18 भारतीय श्रमिकों की मौत हुई है। मृतकों में झुंझुनूं जिले के बुहाना के गांव भिर्र का रविन्द्र मान, चिड़ावा के गांव गिडानिया का जयदीप बुगालिया और खेतड़ी के गांव श्रीसरदारपुरा लोयल कैलाश शामिल था।

तीनों की शव बुरी तरह जल गए

तीनों की शव बुरी तरह जल गए

जानकारी के अनुसार भिर्र निवासी इंजीनियर रविंद्र मान सूडान की शीला सिरेमिक फैक्ट्री में इंजीनियर के पद पर काम करता था। करीब डेढ़ साल पहले वह अपने चचेरे भाई के साले काजला निवासी कैलाश काजला को भी सूडान ले गया। वहीं, चिड़ावा के गिडानिया निवासी जयदीप बुगालिया क्यामसर निवासी अपने बहनोई की मदद से सूडान गया था। उनके बहनोई कुछ दिन पहले छुट्टी पर गांव आ गए थे। तीन दिसंबर को वहां हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई। शव बुरी तरह जल गए थे। शवों की शिनाख्त बड़ी मुश्किल से हुई।

राजस्थान का राजपूत परिवार बेटियों के जन्म पर देगा पांच हजार रुपए, उदयपुर के तितरडी गांव में अनूठी पहल, VIDEOराजस्थान का राजपूत परिवार बेटियों के जन्म पर देगा पांच हजार रुपए, उदयपुर के तितरडी गांव में अनूठी पहल, VIDEO

इंजीनियर का भाई पिछले महीने आया गांव

इंजीनियर का भाई पिछले महीने आया गांव

रविंद्र मान का भाई सुनील भी उसके पास ही सूडान में काम करता था। सुनील इस हादसे से कुछ दिन पहले 13 नवंबर को छुट्टी पर आ गया था। रविंद्र मान का विवाह झुंझुनूं में बाकरा रोड निवासी ममता से हुआ था। उसके पांच साल और ढाई साल का बेटा है। ममता झुंझुनूं अपने पीहर रह कर बच्चों को पढ़ा रही है। इंजीनियरिंग करने के बाद रविंद्र मान ने सूडान में सेरेमिक कारखाने में अच्छी पगार पर नौकरी के बारे में सुना था। यह भी पता चला कि शेखावाटी खासकर झुंझुनूं जिले के काफी युवक वहां काम कर रहे हैं। तब उसने भी अपने संपर्कों के माध्यम से सूडान जाना तय किया और करीब डेढ़ साल पहले ही वह वहां गया था।

Shaheed Kamal Kumar : इकलौते भाई की शहादत के बाद छोटी बहन ने रातभर यूं दिखाई हिम्मतShaheed Kamal Kumar : इकलौते भाई की शहादत के बाद छोटी बहन ने रातभर यूं दिखाई हिम्मत

जयदीप का बड़ा भाई दिल्ली पुलिस में

जयदीप का बड़ा भाई दिल्ली पुलिस में

गिडानिया निवासी जयदीप के पिता विजय सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। जयदीप का एक बड़ा भाई संदीप दिल्ली पुलिस में है। जयदीप ने सूडान की शीला सिरेमिक में 21 जुलाई 2017 को ज्वाॅइन किया था। इस हादसे में सिलारपुरी के सहीराम मेघवाल का पुत्र भजनलाल (25) भी जलने से झुलस गया था। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। भजनलाल के घर वालों से उसकी बात हो गई। उन्होंने बताया कि भजनलाल संभवत: एक या दो दिन में घर लौट आएगा।

कैलाश ने दो दिसंबर को हैदराबाद हादसे को बताया था शर्मनाक घटना

कैलाश ने दो दिसंबर को हैदराबाद हादसे को बताया था शर्मनाक घटना

कैलाश ने 3 जुलाई 2017 को इस सिरेमिक फैक्ट्री में काम शुरू किया था। उसने हादसे के एक दिन पहले दो दिसंबर को हैदराबाद डॉक्टर रेप व हत्या के मामले में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उसने लिखा था, ‘एंग्री रिएक्शन मत करना कोई भी' और इससे पहले 30 नवंबर को एक पोस्ट में लिखा था, ‘लंदन देखा, पेरिस देखा मोदी ने और देखा जापान, बस उजड़ता खेत और न देखा मरता किसान।' कैलाश के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। सूडान के एक रेस्तरां में कैलाश काजला ने हादसे से एक दिन पहले ये सेल्फी ली थी। जिसमें रविंद्र मान और जयदीप बुगालिया भी थे।

राजस्थान हाईकोर्ट भवन 167 बीघा में 330 करोड़ से बना, 1659 पिलरों पर खड़े न्याय के इस मंदिर में लगी हैं 14 लिफ्ट

Comments
English summary
Jhunjhunu's three Workers died in fire at ceramic factory in Sudan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X