राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में पहली बार: 3 सगी बहनों ने एक साथ ली PHD की डिग्री, शादी के बाद पढ़ाई जारी रख रचा इतिहास

Google Oneindia News

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले की तीन सगी बहनों ने शिक्षा जगत में इतिहास रच दिया है। तीनों ने एक साथ पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। तीन बहनों की कामयाबी की यह राजस्थान का पहला और भारत का दूसरा मामला होने का दावा किया जा रहा है। इनसे पहले तीन सगी बहनों द्वारा एक साथ पीएचडी करने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के रीवा की बेटियों के नाम था।

मां-बाप ने बेटा बेटी में नहीं समझा फर्क

मां-बाप ने बेटा बेटी में नहीं समझा फर्क

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में किरण तिलोटिया और उनकी बहन अनिता तिलोटिया ने बताया कि वे खुशनसीब हैं कि एक ऐसे परिवार में जन्मी जहां बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझा जाता है। पिता खुद स्नातक हैं। इन्होंने हम पांचों भाई बहनों को पढ़ने लिखने का भरपूर अवसर दिया। नतीजा सबके सामने है कि हम तीन बहनों ने एक साथ पीएचडी की है।

तीन सगी बहनों ने पास की UPSC परीक्षा, 2 IAS व तीसरी बनी IRS, अफसरों वाले परिवार की सक्सेस स्टोरीतीन सगी बहनों ने पास की UPSC परीक्षा, 2 IAS व तीसरी बनी IRS, अफसरों वाले परिवार की सक्सेस स्टोरी

कौन हैं ये तीनों बहनें?

कौन हैं ये तीनों बहनें?

बता दें कि एक साथ पीएचडी करने वालीं ये तीन बहनें राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चूरू रोड पर स्थित गांव चूड़ेला की रहने वाली हैं। गांव चूड़ेला के किसान मंगलचंद तिलोटिया व मां पतासी देवी के जन्मी इन तीन बेटियां ने गांव चूड़ेला स्थित जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय ( चूड़ेला यूनिवर्सिटी ) से पीएचडी की है।

मां-बाप ने सिलाई करके पढ़ाया, 2 बेटे बिना कोचिंग के एक साथ बने IPS, एक की 423वीं रैंक, दूसरे की 424वींमां-बाप ने सिलाई करके पढ़ाया, 2 बेटे बिना कोचिंग के एक साथ बने IPS, एक की 423वीं रैंक, दूसरे की 424वीं

 किसने कौनसे विषय में की पीएचडी?

किसने कौनसे विषय में की पीएचडी?

किरण तिलोटिया ने बताया कि खुद ने केमिस्ट्री से, बहन सरिता ने भूगोल विषय में कृषि विपणन पर शोध किया। अनिता ने शिक्षा में महिला सशक्तिकरण विषय में पीएचडी की है। तीनों बहनें शादीशुदा हैं। सरिता के पति महेश झाझड़िया झुंझुनूं, किरण के पति अशोक सूरा जयपुर और अनिता के पति डॉ. अमित झाझड़िया झुंझुनूं के गांव भड़ौंदा कलां के रहने वाले हैं।

Vijay Singh Gurjar : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से बने IPS, कभी सुबह 4 बजे उठकर खेत में करते थे लावणीVijay Singh Gurjar : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से बने IPS, कभी सुबह 4 बजे उठकर खेत में करते थे लावणी

 20 दिसम्बर को हुआ दीक्षांत समारोह

20 दिसम्बर को हुआ दीक्षांत समारोह

किरण तिलोटिया ने बताया कि जेजेटी विवि चूड़ेला में 20 दिसम्बर 2020 को दीक्षांत समारोह हुआ है। जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला द्वारा इस ग्रामीण क्षेत्र में चला रहे शिक्षा के अभियान की प्रशंसा की। साथ ही इस विश्वविद्यालय के प्रो चेयरपर्सन डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला, प्रेसीडेंट डॉ. (कर्नल) नागराज मंथा, प्रो प्रेसीडेंट डॉ. (कोमोडोर) जवाहर जांगिड़ और प्रो प्रेसीडेंट डॉ. अनुराग द्वारा हर कदम पर किए गए सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।

ज्योति सिरसवा : राजस्थान के छोटे से गांव की 26 वर्षीय लड़की दुबई में हर साल कमाती है ₹ 22 लाखज्योति सिरसवा : राजस्थान के छोटे से गांव की 26 वर्षीय लड़की दुबई में हर साल कमाती है ₹ 22 लाख

Comments
English summary
Jhunjhunu's three real sisters got PHD degree together From JJT University Chudela
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X