राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रामलीला के मंच पर हकीकत में हो गई 'दशरथ' की मौत, थोड़ी देर पहले ही किया था प्राण त्यागने का अभिनय

Google Oneindia News

झुंझुनूं। रामलीला मंचन में दशरथ बनकर स्वर्ग सिधारने का किरदार निभाने के कुछ देर बाद मंच पर ही कलाकार कुंदन मल ने हकीकत में दुनिया छोड़ दी। रामलीला में ​प्राण त्यागने का अभिनय और वास्तविक जिंदगी में भी मौत हो जाने का यह दुखद संयोग राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मलसीसर उपखण्ड के गांव कंकड़ेऊ कलां का है।

Jhunjhunu man died after role playing of Dasarathas death scene in Ramleela

कंकड़ेऊ कलां में इन दिनों रामलीला का मंच हो रहा है। मंगलवार रात को रामलीला में भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के बाद उनके पिता दशरथ के प्राण त्याग का मंचन किया गया। रामलीला में चूरू जिले के तारानगर तहसील के गांव भुवाड़ी निवासी कुंदन मल (65) ने दशरथ का किरदार निभाया और मंचन के दौरान बेटे राम के वियोग में दशरथ ने प्राण त्यागे। इसके एक घंटे बाद मंच पर ही अचानक कुंदन मल की तबियत खराब हो गई और उन्होंने हकीकत में प्राण त्याग दिए।

एक बारगी तो उनकी मौत पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ। मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है। बुधवार को पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। कुंदनमल करीब बीस साल से कंकड़ेऊ कलां की रामलीला में दशरथ का अभिनय करते आ रहे थे।

भाई की भी मंच पर हुई थी मौत

कंकड़ेऊ कला रामलीला परिषद के संयोजक रवि शास्त्री ने बताया कि कुंदनमल एकदम स्वस्थ थे। उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया। रामलीला समाप्ति के बाद उनका अचानक निधन हो गया। कुंदन लाल ने अपने भाई जगदीश के साथ करीब 20 साल पहले रामलीला करना शुरू किया था। वे हमेशा दशरथ का ही पार्ट करते रहे। उनके भाई जगदीश ने ठिमाऊ की रामलीला से नाता जोड़ लिया। कुछ साल पहले उनका निधन मंचन के दौरान मंच पर ही हो गया था।

ये भी पढ़ें : इस खूबसूरत लड़की के प्रेम जाल में फंसा 60 साल का बुजुर्ग, ऐसे गवां बैठा 68 हजार रुपएये भी पढ़ें : इस खूबसूरत लड़की के प्रेम जाल में फंसा 60 साल का बुजुर्ग, ऐसे गवां बैठा 68 हजार रुपए

Comments
English summary
Jhunjhunu man died after role playing of Dasaratha's death scene in Ramleela
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X