राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jhunjhunu Loot : ससुराल वालों ने दहेज में मांगी कार तो बहू ने प्लानिंग करके लुटवा दिया खुद का घर

Google Oneindia News

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय की हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में पिछले दिनों हुई लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लूट का पूरा षड़यंत्र इस घर की बहू ने ही रचा था। उसने अपने रिश्तेदार के साथ प्लानिंग कर खुद ही अपना घर लुटवा दिया।

मामा के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग

मामा के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग

झुंझुनूं पुलिस की जांच में सामने आया कि बहू बबीता राजपूत ने अपने रिश्ते के मामा से घर में चोरी करवाई। इसकी वजह बबीता ने यह बताई कि ससुराल वाले उसके परिवार से दहेज में गाड़ी की मांग कर रहे थे। इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिलवाया ताकि उसी पैसों से ससुराल वालों को गाड़ी दे सके।

शहीद दीपचंद वर्मा सीकर : मां को फोन पर कहा-'11 जुलाई को आऊंगा घर', आज तिरंगे में लिपटकर आएंगेशहीद दीपचंद वर्मा सीकर : मां को फोन पर कहा-'11 जुलाई को आऊंगा घर', आज तिरंगे में लिपटकर आएंगे

 झुंझुनूं में 12 जून को हुई थी लूट

झुंझुनूं में 12 जून को हुई थी लूट

झुंझुनूं एसपी जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि 12 जून 2020 की रात दो बजे झुंझुनूं की राइका कालोनी में सुमित्रा शेखावत के मकान में चार हथियारों से लैस चार नकाबपोश लुटेरे घुसे। उन्होंने घर में मौजूद मकान मालिकन सुमित्रा शेखावत, पुत्रवधू बबीता व सुमित्रा की बेटी डिंपल व दोहिते को बंधक बनाकर स्टोर रूम में बंद कर दिया था। इसके बाद वे घर से लाखों रुपए के जेवरात व 40 हजार रुपए नकदी लूट ले गए।

 आरोपी हरियाणा से पकड़े गए

आरोपी हरियाणा से पकड़े गए

झुंझुनूं पुलिस जांच में भिवानी के खरक कलां निवासी मुकेश राजपूत व दीपक राजपूत और रोहतक के कलानौर निवासी नकुल जाट पर शक हुआ। झुंझुनूं पुलिस ने तीनों आरोपियों को 25 जून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूरे मामले में किसी परिचत के मिले होने की आशंका थी। फिर मुकेश और बबीता के बीच वाट्सएप पर हुई चैटिंग की बात सामने आने पर शक और पुख्ता हो गया।

 लूट का सामान बरामद

लूट का सामान बरामद

पुलिस पूछताछ में पहले तो मुकेश पुलिस को गुमराह करता रहा, मगर फिर सख्ती बरतने पर उसने सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि वारदात को बबीता राजपूत की मदद से अंजाम दिया गया था। जब वे घर घुसे थे तो छत का दरवाजा भी खुला मिला था। पुलिस ने आरो​पी की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

 ननद के आने का किया इंतजार

ननद के आने का किया इंतजार

पुलिस जांच में बबीता ने बताया कि ससुराल वाले उसके परिवार से दहेज में कार की मांग कर रहे थे। ऐसे में उसने रिश्ते में मामा लगने वाले मुकेश के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग बनाई। यह प्लानिंग फरवरी 2020 से बनाई जा रही थी, मगर बबीता अपनी ननद डिंपल के घर पर रहने के लिए आने का इंतजार कर रही थी ताकि उससे भी जेवरात चुराए जा सकें।

Positive News : ऊंटगाड़ी चलाने वाले मालीराम झाझड़िया के परिवार में 21 सदस्य लगे सरकारी नौकरीPositive News : ऊंटगाड़ी चलाने वाले मालीराम झाझड़िया के परिवार में 21 सदस्य लगे सरकारी नौकरी

Comments
English summary
Jhunjhunu Loot exposed daughter-in-law Arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X