राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झुंझुनूं के सूबेदार शमशेर अली शहीद, अरूणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते दी प्राणों की आहुति

Google Oneindia News

झुंझनूं। देश की रक्षा करते हुए राजस्थान के सूबेदार शमशेर अली शहीद हो गए हैं। शमशेर अली प्रदेश ​के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के गांव हुकुमपुरा के रहने वाले थे। झुंझुनूं जिला प्रशासन के पास फिलहाल कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है, मगर शहीद के परिजनों ने सूबेदार शमशेर अली की शहादत की पुष्टि की है।

Recommended Video

झुंझुनूं के सूबेदार शमशेर अली शहीद, अरूणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते दी प्राणों की आहुति
1997 में हुए थे भर्ती

1997 में हुए थे भर्ती

न्यूज एजेंसी यूएनआई के हवाले से खबर है कि बेदार शमशेर अली वर्ष 1997 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। इन दिनों 24 ग्रेनेडियर आर्मी में अरुणाचल प्रदेश के टेंगा में तैनात थे। तीन सितम्बर को सुबह तीन बजे टेंगा में उनका निधन हो गया।

Shamsher ali khan : झुंझुनूं में शहीद शमशेर अली खान को अंतिम विदाई, परिवार की चौथी पीढ़ी फौज मेंShamsher ali khan : झुंझुनूं में शहीद शमशेर अली खान को अंतिम विदाई, परिवार की चौथी पीढ़ी फौज में

पांचवी पीढ़ी भी फौज में जाने को तैयार

पांचवी पीढ़ी भी फौज में जाने को तैयार

बता दें कि शमशेर अली खान के परिवार में भारतीय सेना ज्वाइन करने की परम्परा कई पीढ़ियों से चली आ रही है। शमशेर अली चौथी के रूप के सदस्य के रूप में फौजी बने थे। इनसे पहले पड़दादा बागी खां, दादा फैज मोहम्मद और पिता सलीम अली भी सेना में सेवाएं दे चुके हैं। अब शहीद शमशेर अली के दो बेटे भी भारतीय सेना में जाने को तैयार हैं।

दादा ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल

दादा ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल

झुंझुनूं के गांव हुकुमपुरा के शमशेर अली खान शहीद होने पर लोगों में उनके दादा की बहादुरी के भी चर्चे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग में शमेशर अली खान के दादा फैज मोहम्मद ने अदम्य साहस दिखाया था।

18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुए शहीद

18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुए शहीद

झुंझुनूं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज हुसैन ने बताया कि शहीद सूबेदार शमशेर अली खान उदयपुरवाटी उपखंड के गुढ़ागौड़जी के समीप बामलास ग्राम पंचायत के हुकुमपुरा गांव के रहने वाले थे।

बेटे की शहादत पर नाज

बेटे की शहादत पर नाज

शहीद शमशेर अली के पिता रिटायर्ड नायब सूबेदार सलीम अली ने बताया कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है। शहादत की सूचना पर पूरे गांव हुकुमपुरा शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी सलमा बानो व मां नथी बानो बेसुध हो गई।

एक दिन पहले ही हुई थी पत्नी से बात

एक दिन पहले ही हुई थी पत्नी से बात

परिजनों के अनुसार शमशेर अली खान ने शहादत से एक दिन पहले ही पत्नी सलमा बानो से मोबाइल पर बात की थी। तब उन्होंने पत्नी को बताया था कि अगले ​दस दिन बाद उन्हें छुट्टी मिलने वाली है। तब वे घर आएंगे। शमशेर 16 वर्ष का बेटा आलमशेर, 12 वर्ष का बेटा गुलेशर और आठ साल की बेटी शाहीन है।

यातायात मंत्री ने किया नमन

राजस्थान के यातायात ​मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट कहा कि 'मातृभूमि के लिए वीरगति को प्राप्त हुए भारत माँ के वीर सपूत सूबेदार शमशेर अली को मेरा शत-शत नमन। आप की शहादत पर हमें गर्व है, परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि शहीद के परिवारजनों को साहस व हिम्मत प्रदान करें।'

अजब प्रेम कहानी : 10 साल पहले जिस लड़के के साथ हुई सगाई उसी के साथ भाग गई लड़की, जानिए क्यों?अजब प्रेम कहानी : 10 साल पहले जिस लड़के के साथ हुई सगाई उसी के साथ भाग गई लड़की, जानिए क्यों?

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए कन्नौज के वीरपाल सिंह, सीएम योगी ने परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद का किया ऐलानजम्मू-कश्मीर में शहीद हुए कन्नौज के वीरपाल सिंह, सीएम योगी ने परिजनों को 50 लाख रुपए आर्थिक मदद का किया ऐलान

Comments
English summary
Jhunjhunu Jawan Subedar Shamsher Ali Shaheed in tenga Arunachal Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X