राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे झुंझुनूं के पूर्व सैनिक, राजस्थान DGP ने भी किया सैल्यूट

Google Oneindia News

झुंझुनूं. राजस्थान में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से झुंझुनूं जिला भी अछूता नहीं है। 15 अप्रेल तक झुंझुनूं में कोरोना के 33 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। यहां डॉक्टर, पुलिस व प्रशासन कोरोना को हराने को लेकर हर संभव प्रयास में जुटे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में झुंझुनूं के पूर्व सैनिकों ने भी मोर्चा संभाल रखा है।

टीम में पूर्व फौजी, एनसीसी कैडेट व समाजसेवी भी

टीम में पूर्व फौजी, एनसीसी कैडेट व समाजसेवी भी

बुधवार शाम को गांव केसरीपुरा में गश्त से लौटते समय रास्ते में झुंझुनूं के बड़ागांव निवासी पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत ने वन इंडिया से बातचीत में बताया कि 31 लोगों की टीम ने कोरोना के खिलाफ अपने स्तर पर जंग लड़ रही है। टीम में कुल 21 पूर्व सैनिक, चार एनसीसी कैडेट और छह समाजसेवी शामिल हैं। एक टीम आजाद सिंह और दूसरी टीम हवलदार रामनिवास के नेतृत्व में अपनी फौजी की वर्दी में काम कर रही है।

शेखावाटी के सेठों ने दिखाई दरियादिली, कोरोना वायरस से निपटने के लिए की एक हजार करोड़ रुपए की मददशेखावाटी के सेठों ने दिखाई दरियादिली, कोरोना वायरस से निपटने के लिए की एक हजार करोड़ रुपए की मदद

गांव-ढाणियों में जा रहे पूर्व सैनिक

गांव-ढाणियों में जा रहे पूर्व सैनिक

भारतीय सेना की जबलपुर स्थित सिग्नल कोर से रिटायर हुए पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत बताते हैं कि झुंझुनूं सबसे अधिक फौजी देने वाला जिला है। देश सेवा में यहां के फौजी सेवा रहते और रिटायर हो जाने के बाद भी हमेशा तैयार रहते हैं। कोरोना संकट के बीच हम झुंझुनूं के पूर्व सैनिकों ने मोर्चा संभाला है। खुद की करीब 15 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जा रहे हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के पालना के बारे में बता रहे हैं।

भीलवाड़ा : बेटी को ताले में बंद कर पुलिस कांस्टेबल मां व कम्पाउंडर पिता बने कोरोना वॉरियरभीलवाड़ा : बेटी को ताले में बंद कर पुलिस कांस्टेबल मां व कम्पाउंडर पिता बने कोरोना वॉरियर

नौ अप्रैल से शुरू की मुहिम

नौ अप्रैल से शुरू की मुहिम

नौ अप्रैल से पूर्व सैनिकों की यह ​मुहिम शुरू हुई है, जो कोरोना का खात्मा करने तक जारी रहेगी। गांव-ढाणियों में जाने के दौरान पेट्रोल व भोजन का खर्च भी पूर्व सैनिकों की टीम अपने स्तर पर वहन कर रही है। इसके अलावा गांव-ढाणियों में जरूरतमंद लोगों को भोजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं। लॉकडाउन तोड़ने वालों को घरों में रहने की समझाइश कर रहे हैं।

नौ गांवों की जिम्मेदारी

नौ गांवों की जिम्मेदारी

पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत के अनुसार उनकी दोनों टीमों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाना इलाके के नौ गांवों की जिम्मेदारी ले रखी है। लगातार इन गांवों में गश्त कर रही है। इनमें केसरीपुरा, बड़ागांव, सैनीपुरा, हांसलसर, बजावा, सीथल, बणी, छावसरी, केड गांव शामिल है। गांव केसरीपुरा में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने भी आ चुका है।

 डीजीपी ने की काम की सराहना

डीजीपी ने की काम की सराहना

राजस्थान डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव 13 अप्रैल को डूंडलोद और गुढ़ागौड़जी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा लेने झुंझुनूं आए थे। पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत की मानें तो इस दौरान बड़ागांव में डीजीपी यादव ने उनकी पूर्व सैनिकों की टीम से भी मुलाकात की। उन्होंने टीम के कामकाज की सराहना। आजाद सिंह शेखावत और डीजीपी यादव ने एक-दूसरे के सम्मान में सैल्यूट भी किया था।

 कौन हैं पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत

कौन हैं पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत


पूर्व सैनिक आजाद सिंह शेखावत राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बड़ागांव के रहने वाले हैं। भारतीय सेना में बतौर सूबेदार सेवाएं दे चुके हैं। दौड़ में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। जबलपुर में सिर पर फुटबॉल रखकर 100 मीटर की दौड़ 17.7 सैंकड में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वर्ष 2011 में ब्रिटेन के डेनियल कंटिग ने 18.53 सैंकड में यह दौड़ पूरी की थी। आजाद सिंह के नाम एशिया बुक, गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। गोवा में आठ घंटे 32 मिनट में 45 किलोमीटर पैदल चलकर रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा छह घंटे सात मिनट में बोतल सिर पर रखकर 103 किमी भी चल चुके हैं।

Comments
English summary
Jhunjhunu ex soldier fighting against CoronaVirus Rajasthan DGP also salute to team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X