राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसी और से इश्क लड़ा रही बहू ने सास को सांप से डसवाया, हत्या के 7 माह बाद यूं खुला राज

Google Oneindia News

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के ​बुहाना थाना इलाके के गांव सागवा की सुबोध देवी की मौत के मामले में सात माह बाद बहू अल्पना जांगिड़ की लव स्टोरी सामने आई है। प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर बहू अल्पना ने अपने प्रेमी मनीष मीणा के साथ मिलकर सास को सांप से डसवा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

फौजी से हुई थी अल्पना की शादी

फौजी से हुई थी अल्पना की शादी

यह चौंकाने वाला खुलासा होने पर बुहाना पुलिस ने सुबोध देवी की हत्या के आरोप में उसकी बहू अल्पना, खौरा विशाल करधनी (जयपुर) निवासी प्रेमी मनीष और उसके साथी अभयपुरा किशनगढ़ रेनवाल निवासी कृष्ण को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आर्मी से रिटायर गांव सागवा ​के राजेश जांगिड़ का बेटा सचिन भारतीय सेना में है। खुद राजेश भी निजी नौकरी के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। फौजी सचिन की शादी 12 दिसम्बर 2018 को महेन्द्रगढ़ हरियाणा के अरविंद कुमार की बेटी अल्पना से हुई थी। अरविंद का परिवार वर्तमान में जयपुर में रहता है।

भीलवाड़ा के मांडल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों के साथ इस हाल में मिली 11 युवतियां

 प्रेमी से बात करने पर टोकती थी सास

प्रेमी से बात करने पर टोकती थी सास

अल्पना और उसकी सास सुबोध देवी गांव सागवा में अकेली रहती थी। बहू अल्पना के जयपुर निवासी मनीष मीणा से प्रेम संबंध थे, ​जो उसने शादी के बाद भी जारी रखे। अल्पना और मनीष के बीच मोबाइल पर बात होती रहती थी। शादी के बाद बहू के प्रेम संबंधों की भनक सास सुबोध को लग गई थी। इसलिए उसने बहू को टोकना शुरू कर दिया, जो उसको नागवार गुजरा। सास को प्रेम संबंधों में बाधा बनती देख अल्पना ने प्रेमी मनीष के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।

 2 जून की रात को सास पर छोड़ा सांप

2 जून की रात को सास पर छोड़ा सांप

योजनानुसार मनीष जयपुर के एक सपेरे के पास से सांप मंगवाकर दिया, जिसे अल्पना ने 2 जून 2019 की रात को सास सुबोध पर छोड़ दिया। सांप ने उसे डस लिया। बहू के सूचना पर अन्य परिजन पहुंचे और सुबोध को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। बहू ने सभी को यही बताया कि रात को सास को सांप ने काट लिया। फिर लोगों घर से सांप को ढूंढ़कर मार भी डाला।

 कॉल डिटेल ने खोला राज

कॉल डिटेल ने खोला राज

सुबोध देवी की मौत के बाद भी अल्पना अपने प्रेमी से बात करती थी। ससुराल वालों को बहू पर शक होने पर उन्होंने पुलिस को यह बात बताई। पुलिस ने अल्पना की कॉल डिटेल खंगाली जिसमें वारदात वाले दिन 2 जून को अल्पना और मनीष के बीच 124 बार और मनीष के दोस्त कृष्ण से 19 बार बात होने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की। शुरुआत में तो तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे। फिर सच उगलने पर उनको 4 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर लिया।

English summary
Jhunjhunu Daughter in Law alpna Jangir arrested in subodh Devi Murder case of buhana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X