राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaya Kishori : ये हैं 22 साल की साध्वी जया किशोरी, यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़, फेसबुक पर 13 लाख फॉलोअर

Google Oneindia News

चूरू। 13 जुलाई 1996 को राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ कस्बे के गौड़ ब्रह्माण राधेश्याम हरितपाल (शिव शंकर शर्मा) व गीता देवी हरितपाल के घर बेटी जन्मी। नाम रखा जया शर्मा। वर्तमान में जया किशोरी के नाम से फेसम। महज 22 साल की उम्र में जया किशोरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इन्हें सुनने के लिए लाखों लोग उमड़ते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके करोड़ों भक्त हैं। फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर तो फैन फॉलोइंग के मामले में अविवाहित जया किशोरी बॉलीवुड की कई हीरोइनों से भी आगे हैं।

कौन हैं जया किशोरी

कौन हैं जया किशोरी

साध्वी जया किशोरी कोई साधु संत नहीं बल्कि सामान्य युवती हैं। राजस्थान की नामी कथा वाचक व भजन गायक हैं। जिस उम्र में बच्चे स्कूल किताबों के पन्ने पलटते हैं, उस उम्र से जया भागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं सुना रही हैं। ऐसा भी नहीं है कि कथा के चलते जया किशोरी का स्कूली पढ़ाई से कोई वास्ता नहीं। ये कथा वाचन करने के साथ-साथ पढ़ाई भी करती हैं। बीकॉम तक की पढ़ाई पूरी कर ली है।

जया किशोरी का कृष्ण भक्ति की तरफ जुड़ाव

जया किशोरी का कृष्ण भक्ति की तरफ जुड़ाव

बताते हैं कि जब जया केवल 6 साल की थी तब से भगवान कृष्ण के लिए जन्माष्टमी पर विशेष पूजा करती थीं। बचपन में ही इनका भगवान के प्रति लगाव इतना था की वे तभी से श्रीकृष्ण जी को अपना भाई बंधु मित्र सब कुछ मानने लगीं। जया ने 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू किया, जो 22 साल की उम्र तक भी जारी है।

जया शर्मा से ऐसे बनीं जया किशोरी

जया शर्मा से ऐसे बनीं जया किशोरी

जब 10 साल की थी जया ने सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों भक्तों के मन में दिलों में जगह बना ली थी। जया किशोरी अपने घर में भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं उनकी एक छोटी बहन है। जया की कृष्ण भक्ति को देख उन्हें राधा नाम दिया गया था। यह नाम जया को उन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गोविंदराम मिश्र ने दिया था। गोविंदराम मिश्र ने ही उन्हें किशोरी नाम दिया। जो वह अपने नाम के आगे लगाती हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जया किशोरी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जया किशोरी

कथा वाचक जया किशोरी धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं। फेसबुक पर जया किशोरी का वेरिफाइड अकाउंट है, जिसे 12 लाख 67 हजार लोग लाइक करते हैं। यूट्यूब पर जया किशोरी के वीडियो अपलोड होते ही लाखों-करोड़ों व्यूज मिलते हैं। यूट्यूब पर आईएमजयाकिशोरी नाम के चैनल को एक लाख 94 हजार लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है।

जया किशोरी का दान पुण्य

जया किशोरी का दान पुण्य

जया किशोरी की कथा के दौरान जो भी धन इकट्ठा होता है। वह नारायण सेवा ट्रस्ट में दे दिया जाता है जो कि नारायण सेवा के अस्पताल में अपंग व्यक्तियों बच्चों आदि के काम आता है। नारायण सेवा गरीब बच्चों के लिए स्कूल और खाने पीने का ध्यान रखता है, नारायण सेवा में गरीब महिलाओं की शादियां होती हैं। नारायण सेवा की कई गौशालाएं भी चलाई जाती है।

जया किशोरी बोलीं-शादी में अभी समय

जया किशोरी बोलीं-शादी में अभी समय

जया किशोरी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं। शादी भी करेंगी, लेकिन उसमें अभी समय है। शादी करने के बाद कथा करना और ग्रहस्त जीवन जीना बहुत ही समस्या पूर्ण रहेगा। हालांकि जया किशोरी कहती हैं कि वे अभी कथा को छोड़ना नहीं चाहती है। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी करने की बात कई साक्षात्कार में कह चुके हैं।

जया किशोरी यूथ आइकॉन 2019

जया किशोरी यूथ आइकॉन 2019

जया किशोरी को अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। कई बड़े मंचों पर इन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 का यूथ आइकॉन का अवार्ड भी इन्हें मिल चुका है। 'युवा' सर्वे रिपोर्ट में 18320 प्रबुद्ध लोगों की राय के अनुसार जया किशोरी को 'अध्यातम' की श्रेणी में यूथ आइकॉन 2019 माना गया। सर्वे में 300 से भी ज्यादा नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा, जिसमें सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदण्डों को आधार बना कर किए गए स्टेक होल्डर सर्वे में जया किशोरी को ' अध्यात्म' श्रेणी में प्रमुख स्थान रखा है।

चाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरीचाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरी

Comments
English summary
Jaya Kishori sujangarh Churu Rajasthan Jaya Kishori biography in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X