राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाजपेयी के करीबी रहे जसवंत सिंह के बेटे ने खोला मोर्चा कहा, अपमान का लेंगे बदला

Google Oneindia News

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के पुत्र विधायक मानवेंद्र सिंह अपनी पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे हैं। राजस्थान में मानवेंद्र अपनी स्वाभिमान रैली का न्यौता लेकर बीकानेर पहुंचे। यहां सर्व समाज की एक सभा में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'तब घटना उनके परिवार के साथ घटी थी, अब बदला भी उसी अंदाज में लिया जाएगा'। मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह भी खुलकर भाजपा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मैदान में आ गई हैं।

jaswant singh son told that he will take revenge with bjp in his style

मानवेंद्र सिंह ने भाजपा को अपनी ताकत दिखाने के लिए 22 सितंबर को बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली का आह्वान किया है। मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह, दोनों रैली को सफल बनाने के लिए पूरे मारवाड़ में लगातार घूम-घूमकर सभाएं कर रहे हैं। वे जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर एवं आस-पास के लोगों से रैली में पहुंचने के लिए दिन-रात एक कर सर्व समाज के लोगों को रैली में पहुंचने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। बीकानेर में मानवेंद्र सिंह ने कहा कि लम्बे समय से मारवाड़ को नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए लोगों के स्वाभिमान पर चोट लग रही है। उन्होंने कहा कि यदि वर्ष 2014 का वाकया इस बार भी दोहराया जाएगा, तो उसी अंदाज में बदला लिया जाएगा। लोगों में आक्रोश है।

jaswant singh son told that he will take revenge with bjp in his style

कांग्रेस की तरफ जाने के लिए नहीं उठाया कदम

बीकानेर में हुई सर्व समाज की सभा में कहा कि उन्होंने अभी कांग्रेस की तरफ जाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। 22 सितंबर को स्वाभिमान रैली के बाद सर्वसमाज मेरे लिए जो निर्णय करेगा, वही कदम उठाया जाएगा। स्वाभिमान रैली में सर्व समाज जो निर्णय करेगा उसी के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी। ये केवल एक परिवार के स्वाभिमान का विषय नहीं है, बल्कि पूरे मारवाड़ के स्वाभिमान का विषय है और स्वाभिमान रैली किसी अकेले की नहीं बल्कि सभी की है। इधर, भाजपा में उनके इस तेवर के कारण हलचल मच गई है। जसवंत सिंह परिवार मारवाड़ में अच्छी पैठ रखता है। इस कारण भाजपा की चिंता काफी बढ़ गई है।

jaswant singh son told that he will take revenge with bjp in his style

पत्नी ने खुलकर कहा, 'उखाड़ फेंकों सरकार को'

इधर, उनकी पत्नी चित्रा सिंह ने बाड़मेर में एक कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 2014 के युद्ध को समाप्त करने का समय आ गया है। जसवंत सिंह के लिए कहा कि जिसने पार्टी को स्थापित करने में पूरा जीवन लगा दिया, उसका ही टिकट काट दिया गया। जो सरकार मारवाड़ के स्वाभिमान की रक्षा नहीं कर सकती उसे उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने वसुंधरा राजे के लिए कहा कि सरकार बनाने से पहले सुराज संकल्प यात्रा निकाली थी, लेकिन कोई सुराज नहीं मिला। अब वे राजस्थान गौरव यात्रा निकाल रही हैं, लेकिन गौरव जैसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने सभा में वसुंधरा सरकार को गिराने का आह्वान किया।

Comments
English summary
jaswant singh son told that he will take revenge with bjp in his style
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X