राजस्थान: कांस्टेबल बहन ने भाई को WhatsApp पर भेजा सुसाइड नोट, मैं जीना चाहती हूं लेकिन...
Jalore News, जालौर। राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर पुलिस थाने की महिला कांस्टेबल की आत्महत्या के मामले में तीसरे दिन शनिवार को भी परिजनों ने शव नहीं लिया। परिजन पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबलों पर कई आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुर्दाघर के बाहर धरने पर बैठे हैं। मृतका के भाई का दावा है कि उसकी बहन ने मरने से पहले उसे WhatsApp पर मैसेज भेजा था, जिसमें उसने अपनी आपबीती बताई थी।

सांचोर कांस्टेबल का सुसाइड नोट
आत्महत्या से पहले कांस्टेबल ने मोबाइल से वाटसअप संदेश अपने भाई को भेजा था। जिसमें परिवार के प्रति काफी प्यार दिखाया था। उसने संदेश में लिखा था कि सॉरी भाई, मां, पिताजी आदि सबसे हाथ जोड़कर क्षमा मांगती हूं, मुझे माफ करना पर अब मैं नहीं जी सकती हूं। मैं बहुत परेशान हूं मुझे फालतू में परेशान करते हैं, मैं सांचौर थाने में थानाधिकारी, एचएम प्रशासन व थाने की महिला कांस्टेबल केलम से परेशान हूं। यह मुझे जीने नहीं देंगे, भाई बहनों में बहुत प्यार करती हूं और मां पिताजी मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मां मुझे माफ करना। सॉरी पापा मुझे माफ करना। मैं जीना चाहती हूं पर मुझे जीने नहीं देंगे। सॉरी भाई। आई लव यू ब्रो। प्लीज, मुझे माफ करना। सॉरी मेरी बहना। मेरी दोस्त मुझे माफ करना। यार मुझे माफ करना। मां पिताजी का ख्याल रखना।

लेडी कांस्टेबल के भाई का आरोप-'DSP बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, मना करने पर लगाता हार्ड ड्यूटी'
परिजनों ने फोन किया तो आया नो रिप्लाई
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को कांस्टेबल व पुलिस अधिकारी के थाने में बहसबाजी होने के बाद वह अपने सरकारी आवास में चली गई। जहां जाते ही उसने सीओ ओमप्रकाश उज्जवल को चालीस सेकंड के भीतर चार बार लगातार फोन किया। इसके बाद कमरे में पड़ी टेबल पर कुर्सी लगाकर खुद की चुनरी से पंखे के हुक पर फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने आत्महत्या की थी, वो पुलिस की वर्दी में ही थी। वहीं परिवार को भेजे सुसाइड नोट के बाद उसकी बहन सहित परिवार के लोगों ने फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया। काफी देर तक फोन नहीं उठाने के बाद परिवार के लोगों ने एक अन्य थाने में स्टाफ को फोन कर कांस्टेबल द्वारा फोन नहीं उठाने का कारण पूछा, तब कांस्टेबल ने जाकर उनके कमरे में फंदे पर लटक रही थी।

मंत्री ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन, समझाइश का प्रयास
शुक्रवार सुबह से मृतका के परिजन व विश्नोई समाज के लोगों ने सांचौर डीएसपी ओमप्रकाश को बर्खास्त करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने पर वन मंत्री सुखराम विश्नोई व एसपी केसरसिंह शेखावत ने भी पहुंचकर परिजनों से समझाइश करते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। लेकिन वे नहीं माने।