राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jalore : बाप के खातिर बेटा बन गया 'नशे का सौदागर', खेत में गेहूं के साथ उगाने लगा अफीम

By गणपतसिंह मांडोली
Google Oneindia News


Jalore News, जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के आसाणा गांव में एक कुएं पर अफीम की खेती पकड़ी है। यहां से अफीम के 28 सौ पौधे, सात सौ ठंडल व साढ़े तीन किलो डोडा पोस्त भी बरामद किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से अफीम की खेती करने का यह पहला मामला नहीं है।

Jalore Farmer arrested for illegal Opium cultivation

कुछ ही दिन पहले पुलिस ने जालोर जिले के देवाड़ा, कोटकास्तान और घासेड़ी में भी बड़ी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद किए थे। उसके बाद से जिले में अफीम की बड़े स्तर की खेती होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले दिनों मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस सक्रिय हुई। जिसके तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष टीम ने पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग के नेतृत्व में दबिश दी। पुलिस को आसाना निवासी तगाराम पुत्र बगदाराम माली के कृषि बेरे पर घर के पीछे अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें : लेडी कांस्टेबल के भाई का आरोप-'DSP बनाना चाहता था शारीरिक संबंध, मना करने पर लगाता हार्ड ड्यूटी'

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर कृषि कुएं से अफीम के पौधे जब्त करने की कार्रवाई की। दबिश के दौरान तगाराम के कुएं पर घर के पीछे 28 सौ पौधे, 700 डंठल तथा साढ़े तीन किलो डोडा पोस्त जब्त की है। वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

करीब पांच वर्ष पहले सरकार ने डोडा पोस्त की बंदी करने के बाद कई शिविर भी चलाए, लेकिन नशेड़ियों की संख्या में कमी नहीं आई। नशेड़ियों की पूर्ति के लिए कई तस्कर पैदा हो गए और अच्छे दाम मिलने के लालच में मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी। साथ ही तस्करी में पकड़े जाने के डर लगने लगा तो तस्करों ने स्थानीय खेतों में अफीम की खेती शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : राजस्थानी तोतों को अफीम के नशे की लगी ऐसी लत, फेल कर डाले किसानों के सारे जुगाड़, देखें Video

गेहूं में ही अफीम उगाना किया शुरू

आरोपी तगाराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता बगदाराम अफीम का सेवन करने के आदि है। अफीम महंगी होने कारण पिता की लत की पूर्ति के लिए कुछ पौधे अपने खेत में लगाए थे। फिर लालच बढ़ा तो खेती ही कर डाली। गेहूं की फसल में ही अफीम की खेती शुरू कर दी।

पूर्व में भारी मात्रा में पौधे बरामद कर चुकी है पुलिस

इससे पहले पुलिस भारी मात्रा में बरामदगी कर चुकी है। पुलिस को बागरा थाना क्षेत्र के देवाड़ा गांव में अफीम खेती में बड़ी कार्रवाई के बाद रामसीन के कोटकास्ता व घासेड़ी में अवैध अफीम खेती मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी थी। पुलिस ने दोनों गांवों से पंद्रह हजार दो सौ अफीम के पौधे बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Comments
English summary
Jalore Farmer arrested for illegal Opium cultivation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X