राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लोगों ने 2 युवकों को नग्न करके पीटा और सिर का मुंडन कर वायरल करवाया ये वीडियो

By गणपत दहिया
Google Oneindia News

jaisalmer News in Hindi, जैसलमेर। राजस्थान का सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। चर्चा अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि कुछ लोगों की गलत हरकतों के कारण है। हाल ही सोशल मीडिया पर राजस्थान के बदनाम होने का सिलसिला अलवर से शुरू हुआ था, जो चूरू, सीकर होते हुए अब जैसलमेर तक पहुंच गया है। यहां लोगों ने दो युवकों को नग्न करके उनके साथ मारपीट की है। पूरी घटना का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी करवा दिया।

<strong>19 साल बाद जुड़वा बच्चों से भरी सूनी गोद, एक नवजात बेटे को बिलाव उठा ले गया</strong>19 साल बाद जुड़वा बच्चों से भरी सूनी गोद, एक नवजात बेटे को बिलाव उठा ले गया

Jaisalmer Two youth Beaten Video Goes Viral on Social media

<strong>14 साल की लड़की निकली 2 माह की गर्भवती, पीड़िता ने पुलिस को बताया कब-क्या हुआ</strong>14 साल की लड़की निकली 2 माह की गर्भवती, पीड़िता ने पुलिस को बताया कब-क्या हुआ

( Jaisalner Viral Video ) ताजा मामला जैसलमेर जिले के फलसुण्ड पुलिस थाना इलाके के किसी गांव का रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में वारयल हो रहे वीडियो में दो युवकों को नग्न करके उनके साथ मारपीट करते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनके सिर के बाल भी काटे जा रहे हैं। वे पीड़ित युवकों को गालियां भी दे रहे हैं। प्रथम दृष्टतया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, मगर वास्तविकता का पता पुलिस जांच में चल सकेगा। फलसुण्ड एसएचओ वगत सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के धरपकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश भी दे रहे हैं। मामले की जांच पोकरण एसएचओ को सौंपी गई है।

<strong>Arjun Ram Meghwal : ये हैं पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद जाने वाले MP, नौकरी छोड़ तीसरी बार जीते </strong>Arjun Ram Meghwal : ये हैं पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद जाने वाले MP, नौकरी छोड़ तीसरी बार जीते

जैसलमेर से पहले सीकर में ऐसी घटना

जैसलमेर से पहले सीकर में ऐसी घटना

राजस्थान में सप्ताहभर में यह दूसरी घटना है। जैसलमेर से पहले सीकर में ऐसी वारदात हो चुकी है। सीकर कोतवाली थानाधिकारी श्रीचंद ने बताया कि 17 मई की रात 10:30 बजे सीकर के धोद थाना इलाके के भुंवाला गांव में शादी समारोह में जाकर वापस घर लौट रहे दो युवकों का बोलोरो कैंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाश दोनों युवकों को अपहरण के बाद दुगोली गांव में सुनसान जगह तलाई में ले गए तथा वहां पर लेजाकर मारपीट की और रुपये लूट लिए। दोनों युवकों के साथ मारपीट कर कपड़े उतरवा दिए। गुप्त अंगों सहित पूरे शरीर पर जमकर मारपीट की तथा कपड़े उतार कर नग्न अवस्था का वीडियो भी बनाया। गुप्तागों में आग लगाने की बात भी सामने आई है। घटना की जानकारी किसी को देने तथा किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली।

चूरू का बीदासर भी हो चुका है शर्मसार

चूरू का बीदासर भी हो चुका है शर्मसार

जैसलमेर और सीकर से पहले चूरू के बीदासर में ऐसा मामला सामने आया था कि जिसने इंसानियत शर्मसार होती दिखी। हुआ यू था कि 12 मई को बीदासर के वार्ड 5 की एक महिला घर से नग्न अवस्था में ही पुलिस थाना पहुंच गई। 28 वर्षीय विवाहिता का आरोप था कि उसके सास, ससुर व देवर आदि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। इसलिए वह घर से तीन किलोमीटर दूर पुलिस थाने तक नग्न अवस्था में ही शिकायत करने चली आई। सड़क पर लोग उसके वीडियो बनाते रहे, मगर किसी शरीर ढकने की कोशिश नहीं की। बाद में पुलिस थाने के पास उसका शरीर एक बेडशीट से ढका और उसे मंदिर परिसर में बैठाया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

कोई नहीं भूल सकता अलवर गैंगरेप कांड

कोई नहीं भूल सकता अलवर गैंगरेप कांड

देश में चुनावी माहौल के बाद अगर कोई चर्चा में रहा तो वो था अलवर गैंगरेप कांड। राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी इलाके में पांच युवकों ने 26 अप्रेल को एक विवाहिता के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप करके उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया। अलवर पुलिस इस मामले को दबाने के प्रयास में जुटी रही। यही वजह थी कि मामले की शिकायत करने के बावजूद 2 मई को एफआईआर दर्ज हुई और लोकसभा चुनाव 2019 का 6 मई को मतदान सम्पन्न होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। इस मामले में अलवर पुलिस गैंगरेप के पांच आरोपियों व वीडियो वायरल करवाने एक आरोपी को अरेस्ट कर इनके खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर चुकी है।

<strong>Gajendra Singh Shekhawat Mp Jodhpur : विदेश में करते थे खेती, भारत आकर चुनाव लड़ा, इस बार 'जादूगर' के बेटे को हराया</strong>Gajendra Singh Shekhawat Mp Jodhpur : विदेश में करते थे खेती, भारत आकर चुनाव लड़ा, इस बार 'जादूगर' के बेटे को हराया

Comments
English summary
Jaisalmer Two youth Beaten Video Goes Viral on Social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X