राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaisalmer : भारत-पाक बॉर्डर इलाके में FB आईडी हो रही हैक, इस बार राजस्थान पुलिस को बनाया निशाना

By गणपत दहिया
Google Oneindia News

Jaisalmer news in Hindi, जैसलमेर। राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर​ स्थित जैसलमेर के फेसबुक यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं। यहां पर फेसबुक आईडी हैक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं है। सामान्य यूजर्स के बाद अब राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल हैकर्स का शिकार हुआ है।

Jaisalmer Police constable aatmaram Facebook ID hacked

<strong>हैकर ने इस लड़के को FB पर बना दिया अमेरिका की महिला नेवी अफसर, प्रोफोइल में ये सब भी बदल डाला </strong>हैकर ने इस लड़के को FB पर बना दिया अमेरिका की महिला नेवी अफसर, प्रोफोइल में ये सब भी बदल डाला

जानकारी के अनुसार जैसलमेर सदर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल आत्माराम की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। हैकर ने उसकी फेसबुक प्रोफोइल में नाम बदलकर एलेक्स मोर्गन कर दिया है। इसके साथ ही उसे QRT कमांडो बताया गया है। फेसबुक आईडी में उसका पता बदलकर अफगानिस्तान के काबुल का निवासी बताया है। गौरतलब है कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाके जैसलमेर में लोगों की फेसबुक आईडी हैक किए जाने का सप्ताहभर में यह दूसरा मामला है। कांस्टेबल से पहले एक युवक की आईडी हैक कर ली गई थी।

<strong>Rajasthan : घुटने की जगह कर दिया कान का ऑपरेशन, अब आ सकती है कान काटने की नौबत </strong>Rajasthan : घुटने की जगह कर दिया कान का ऑपरेशन, अब आ सकती है कान काटने की नौबत

sadar police thana Jaisalmer

उसकी कवर और प्रोफाइल फोटो बदल दी गई थी। साथ ही उसे अमेरिकन महिला सैनिक की अधिकारी बताया गया था। प्रोफोइल में महिला सैनिक की फोटो भी अपलोड कर दी थी। लेकिन अब तक हैकर ने आम जनता की ही आईडी हैक की थी, लेकिन इस बार सुरक्षा में तैनात जवान की आईडी हैक होना चिंता का विषय है। सुरक्षा कर्मचारियों के सोशल मीडिया पर बाहरी लोगों की विशेष निगाहें हैं। इस पर पुलिस को कार्यवाही करते हुए फेसबुक आईडी की हैंकिंग को रोकने के प्रयास करने चाहिए।

<strong>हरियाणा में वारदात करके राजस्थान आकर बन जाता था 'बाबा', आश्रम की जमीन में दफन मिली लूटी हुईं कारें, देखें VIDEO</strong>हरियाणा में वारदात करके राजस्थान आकर बन जाता था 'बाबा', आश्रम की जमीन में दफन मिली लूटी हुईं कारें, देखें VIDEO

hacker

जीमेल मैसेज से पता चला
कांस्टेबल आत्माराम ने बताया कि 17 मई को उसके पास जीमेल अकाउंट पर मैसेज आया कि उसकी फेसबुक आईडी का नाम बदला गया है। मेल देख आत्मराम का माथा ठनका, क्योंकि फेसबुक पर उसने ऐसा कोई बदलाव नहीं किया था। फिर आईडी खोलकर देखी थी तो होश ही उड़ गए। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। साइबर सेल की मदद से हैकर्स का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

<strong>इस मंदिर में होती है दूल्हा-दुल्हन की पूजा, भगवान की कोई प्रतिमा नहीं, जानिए क्यों? </strong>इस मंदिर में होती है दूल्हा-दुल्हन की पूजा, भगवान की कोई प्रतिमा नहीं, जानिए क्यों?

Rajshekhar Rajaharia

ऐसे बचें हैकर्स का शिकार होने से

राजस्थान के झुंझुनूं निवासी साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया बताते हैं कि हैकर्स का शिकार होने से बचने के लिए हमें निम्न सावधानी बरतनी चाहिए।

1. डार्क वेब पर आपके ईमेल और पासवर्ड बचे जा रहे हैं इसलिए अपना पासवर्ड हर 3 महीने में चेंज करें। बोर्डर एरिया ज्यादा सेंसेटिव होता है।
2 . अपना पासवर्ड नार्मल या आसानी से याद रहने वाला न रखें। स्पेशल Characters जरूर रखें।
3 . ईमेल या व्हाट्सप्प में किसी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें या गलती से कर दें तो अपनी कोई भी डिटेल शेयर ना करे.
4. 2 -Step Verification जरूर on कर के रखें ताकि प्रोफाइल हैक होने से पहले आपको SMS पर OTP या Alert मिले।
5. अलग अलग websites पर पासवर्ड एक ही न रखें। डिफरेंट डिफरेंट रखें।

Comments
English summary
Jaisalmer Police constable aatmaram Facebook ID hacked
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X