जैसलमेर नगर परिषद चुनाव परिणाम आया सबसे रोचक, यहां शहरी सरकार बनाने की चाबी निर्दलीय के हाथ में
जैसलमेर। राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में सबसे रोचक परिणाम जैसलमेर नगरपरिषद का आया है। यहां पर भाजपा कांग्रेस में से किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। शहरी सरकार बनाने की चाबी निर्दलीय के हाथ में आ गई है।

बता दें कि राजस्थान के 49 निकायों में सदस्य पदों के लिए 16 नवंबर को डाले गए मतों की आज मंगलवार को गिनती की जा रही है। कई जिलों में नतीजे सामने भी आने लगे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। 24 जिलों में 49 निकायों के 2,105 वार्डों में चुनाव लड़े 7,942 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला होगा।
राजस्थान निकाय चुनाव : झुंझुनूं सांसद की बेटी जीतीं , जानिए अन्य जगहों पर किसने मारी बाजी
जैसलमेर
जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव में मंगलवार को हुई मतगणना में कांग्रेस ने 45 वार्डों में से 21, बीजेपी ने 20 व निर्दलीय ने 4 पर मारी बाज़ी है। ऐसे में यहां पर परिषद चेयरमैन बनाने में निर्दलीय निर्णायक भूमिका में हैं। पूर्व में वार्ड 20 में पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। गत बोर्ड पर भाजपा का कब्जा था।
झुंझुनूं
झुंझुनूं नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खींचड़ की बेटी नीलम वार्ड 15 से भाजपा से चुनाव जीत गईं हैं। वैसे अब तक आए परिणामों में कांग्रेस आगे है।

राजसमंद
नाथद्वारा व आमेट नगरपालिका में कांग्रेस ने शुरू से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया है। नाथद्वारा की कुल चालीस सीटों में से अब तक हुुई 25 की गणना में कांग्रेस 19 सीटों पर जीत रही है, जबकि भाजपा पांच और एक सीट निर्दलीय के खाते में जा रही हैं। वहीं, आमेट में भी कांग्रेस ही आगे है। वहां की कुल 25 सीटों में 17 पर कांग्रेस और आठ पर भाजपा जीत रही है।
कोटा
कैथून में वाड 4 से कांग्रेस के जफर जीते। वार्ड 2 से कांग्रेस के साजीद जीते। रावतभाटा नगर पालिका चुनाव में पहले राउंड में 1 से 7 तक कांग्रेस विजय रही जबकि 8वें वार्ड में भाजपा जीतीं। वार्ड 5 से कांग्रेस की फरजाना जीती। वार्ड 3 से कांग्रेस की सफीकन जीतीं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!