राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जैसलमेर नगर परिषद चुनाव परिणाम आया सबसे रोचक, यहां शहरी सरकार बनाने की चाबी निर्दलीय के हाथ में

Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान निकाय चुनाव 2019 में सबसे रोचक परिणाम जैसलमेर नगरपरिषद का आया है। यहां पर भाजपा कांग्रेस में से किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। शहरी सरकार बनाने की चाबी निर्दलीय के हाथ में आ गई है।

jaisalmer nagar parishad election result

बता दें कि राजस्थान के 49 निकायों में सदस्य पदों के लिए 16 नवंबर को डाले गए मतों की आज मंगलवार को गिनती की जा रही है। कई जिलों में नतीजे सामने भी आने लगे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। 24 जिलों में 49 निकायों के 2,105 वार्डों में चुनाव लड़े 7,942 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला होगा।

राजस्थान निकाय चुनाव : झुंझुनूं सांसद की बेटी जीतीं , जानिए अन्य जगहों पर किसने मारी बाजीराजस्थान निकाय चुनाव : झुंझुनूं सांसद की बेटी जीतीं , जानिए अन्य जगहों पर किसने मारी बाजी

जैसलमेर
जैसलमेर नगरपरिषद चुनाव में मंगलवार को हुई मतगणना में कांग्रेस ने 45 वार्डों में से 21, बीजेपी ने 20 व निर्दलीय ने 4 पर मारी बाज़ी है। ऐसे में यहां पर परिषद चेयरमैन बनाने में निर्दलीय निर्णायक भूमिका में हैं। पूर्व में वार्ड 20 में पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। गत बोर्ड पर भाजपा का कब्जा था।

झुंझुनूं
झुंझुनूं नगर परिषद के लिए हुए चुनाव में झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खींचड़ की बेटी नीलम वार्ड 15 से भाजपा से चुनाव जीत गईं हैं। वैसे अब तक आए परिणामों में कांग्रेस आगे है।

rajasthan nagar parishad election result

राजसमंद
नाथद्वारा व आमेट नगरपालिका में कांग्रेस ने शुरू से ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया है। नाथद्वारा की कुल चालीस सीटों में से अब तक हुुई 25 की गणना में कांग्रेस 19 सीटों पर जीत रही है, जबकि भाजपा पांच और एक सीट निर्दलीय के खाते में जा रही हैं। वहीं, आमेट में भी कांग्रेस ही आगे है। वहां की कुल 25 सीटों में 17 पर कांग्रेस और आठ पर भाजपा जीत रही है।

कोटा
कैथून में वाड 4 से कांग्रेस के जफर जीते। वार्ड 2 से कांग्रेस के साजीद जीते। रावतभाटा नगर पालिका चुनाव में पहले राउंड में 1 से 7 तक कांग्रेस विजय रही जबकि 8वें वार्ड में भाजपा जीतीं। वार्ड 5 से कांग्रेस की फरजाना जीती। वार्ड 3 से कांग्रेस की सफीकन जीतीं।

Comments
English summary
jaisalmer nagar parishad election result
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X