राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

OMG : 12 वर्षीय बच्ची की आंखों से रोजाना निकलते हैं नुकीले तिनके, डॉक्टर भी हैरान, देखें VIDEO

By गणपत दहिया
Google Oneindia News


Jaisalmer News in Hindi, जैसलमेर। दुनिया में कई अजीब किस्से देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ तो ऐसे खतरनाक होते हैं, जिनके बारे में हम सोच भी नहीं पाते। हमारी आंखें कितनी नाजुक होती हैं। ये तो आप हम सब जानते ही हैं। अगर उसमें एक तिनका भी चला जाए तो असहनीय पीड़ा होती है, लेकिन एक छोटी बच्ची ऐसी भी है, जिसकी आँखों से लकड़ी के बारीक नुकीले तिनके निकल रहे हैं। वो भी दिन में दो बार। करीब 20 ग्राम नुकीले तिनके निकल रहे हैं। इस बीमारी से न केवल डॉक्टर बल्कि बच्ची के परिजन भी हैरान हैं।

<strong>26 सप्ताह से प्रेग्नेंट नाबालिग गर्भपात की इजाजत लेने पहुंची कोर्ट, मिला ये जवाब</strong>26 सप्ताह से प्रेग्नेंट नाबालिग गर्भपात की इजाजत लेने पहुंची कोर्ट, मिला ये जवाब

Jaisalmer Girl Suffering from Rare diseases of Eyes


दरअसल, राजस्थान के जैसलमेर जिले की भीखोड़ाई पंचायत के राजस्व गांव गोरालिया में रहने वाली 12 साल की बच्ची रोशनी को अजीबो-गरीब बीमारी है। रोशनी की बायीं आंख से लगातार एक माह से सख्त तिनके निकल रहे हैं। आंख से अब तक करीब एक किलो तिनके निकल चुके हैं,जिसके चलते रोशनी को मामूली दर्द से भी गुजरना पड़ रहा है। लेकिन कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा है। इससे परेशान माता-पिता अंधविश्वास के चलते मौलवी के पास लेकर गए टोने टोटके के बावजूद लगातार तिनके निकलते जा रहे हैं।

अन्य दिनचर्या पर कोई फर्क नहीं

रोशनी के परिजनों ने बताया कि एक माह में लगभग एक किलो तिनके रोशनी की आंखों से निकल चुके हैं, जिन्हें मौलवी के कहने पर दफन कर किया गया। इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसके अलावा रोशनी को सामान्य बच्चों की तरह बच्चों के साथ खेलकूद, खाना व अन्य दिनचर्या में प्रकार की समस्या नहीं आ रही है।

खूब करवाया इलाज, मगर नहीं हुआ सुधार
रोशनी के चाचा फतन खान ने बतााय कि बचपन से उसे कोई ऐसी नहीं थी, मगर पिछले एक माह से उसकी आंखों से तिनके निकल रहे हैं। कई जगहों पर इलाज करवाया, मगर सुधार नहीं हो रही है। कोई इसे दुर्लभ बीमारी बता रहा तो कोई कुछ और।

लाखों में से एक को होती है यह बीमारी

वहीं, इस मामले में भीखोड़ाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि इस तरह की बीमारी का पीएचसी-सीएचसी स्तर पर उपचार संभव नहीं है। यह दुर्लभ बीमारी है, जो लाखों में से किसी एक को होती है।

Comments
English summary
Jaisalmer Girl Suffering from Rare diseases of Eyes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X