राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शेखावाटी के यात्रियों को मिला दिवाली का तोहफा, 21 से दौड़ेगी सीकर-जयपुर ट्रेन, जानिए समय सारणी

Google Oneindia News

सीकर। रेलवे ने शेखावाटी के यात्रियों को दिवाली 2019 पर खास तोहफा दिया है। सीकर-जयपुर के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन दौड़ने का वर्षों पुराना ख्वाब 21 अक्टूबर 2019 से पूरा हो सकता है। सब कुछ रेलवे की योजनानुसार हुआ तो इसी सोमवार से सीकर से जयपुर के बीच रेल दौड़ेगी। 21 अक्टूबर को रेल मंत्री रींगस-जयपुर डेमू ट्रेन का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यह डेमू ट्रेन सप्ताह में छह तक सीकर से जयपुर के बीच चलेगी। फिलहाल सीकर-रींगस के बीच ट्रेनों का संचालन हो रहा है। मीटर गेज से ब्रॉडग्रेज में आमान परिवर्तन किए जाने केकरीब 4 साल बाद यह पहला मौका होगा जब सीकर से जयपुर के बीच बड़ी ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

छोटे से गांव के इस sikar के लड़के को फ्री में पढ़ाएगी अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, जानिए क्यों ?

सीकर-जयपुर ट्रेन की समय सारिणी

सीकर-जयपुर ट्रेन की समय सारिणी

सीकर-जयपुर के बीच रेल सेवा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को रींगस में होगा। रींगस रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां से उद्घाटन ट्रेन शाम 5.30 बजे रींगस से रवाना होकर 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 22 अक्टूबर से यह डेमू ट्रेन जयपुर-सीकर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका मेंटिनेंस होगा। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 पर रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी तथा 1.10 पर सीकर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर दो बजे सीकर से रवाना होकर तीन बजे रींगस पहुंचेगी तथा 4.55 पर जयपुर पहुंची। यह ट्रेन सीकर से जयपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।

 किस स्टेशन पर कितने बजे

किस स्टेशन पर कितने बजे

गाडी संख्या : 79603 जयपुर -सीकर डेमू

गाडी संख्या : 79604 सीकर - जयपुर डेमू

10.30 जयपुर 16.55
10.38 ढेहर का बालाजी 16.19
10.48 नींदड बेनाड 15.57
10.59 भट्टों की गली 15.46
11.06 चौमू 15.37
11.14 लोहरवाड़ा 15.30
11.21 गोविन्दगढ़ 15.23
11.30 छोटा गुढ़ा 15.13
11.41 रींगस 15.00
11.57 सौंथलिया 14.48
12.03 बावड़ी ठीकरिया 14.42
12.14 पलसाना 14.31
12.23 रानोली 14.22
12.30 गौरिया 14.15
13.10 सीकर 14.00

कोटा-जयपुर ट्रेन का फेरा बढ़ा

कोटा-जयपुर ट्रेन का फेरा बढ़ा

इसके साथ ही कोटा-जयपुर ट्रेन का फेरा भी सीकर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसकी अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन का फेरा सीकर तक कर दिया गया है। 21 को रींगस में ट्रेक के उद्घाटन के साथ ही इस ट्रेन को सीकर भेजा जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-सीकर-रींगस चूरू और रेवाड़ी ट्रेन को भी इसी सप्ताह जयपुर तक बढ़ा दिया जाएगा।

Comments
English summary
jaipur sikar train start from 21 october
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X