राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक करोड़ के नकली नोट की खेप देखकर उड़ गए पुलिस के होश, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

Google Oneindia News

जयपुर। जयपुर के नजदीक पुलिस ने एक गाड़ी से दो-दो हजार रुपये की नकली नोटों की गड्डियों की खेप पकड़ी है। राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच एक करोड़ रुपये के नकली नोटों को देख पुलिस भी सकते में आ गई। हालांकि आरोपियों ने पुलिस को नकली नोट के इस्तेमाल का जो कारण बताया वह भी हैरान कर देने वाला है।

jaipur police arrested 2 men with approx 1 crores of fake currency

जयपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने बताया कि जयपुर के नजदीक हरमाड़ा थाना पुलिस द्वारा ये बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दौलतपुरा टोल प्लाजा के नजदीक से नकली नोटों की खेप के साथ तीन लोगों को भी पकड़ लिया है। बोलेरो जब्त कर अब तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पलिस को सूचना मिली थी कि दौलतपुरा टेल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले दिल्ली की ओर एक बोलेरो सर्विस लेन में खड़ी थी। इस गाड़ी में दो-दो हजार के नकली नोटों की गड्डी रखी हुई हैं। गाड़ी में एक करोड़ से ज्यादा राशि के नकली नोट हैं। गड्डियों के ऊपर और नीचे एक-एक असली नोट है, लेकिन बीच में हू-ब-हू असली की तरह दिखने वाले नकली नोट लगाए हुए हैं। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि तीनों आरोपी सीकर जिले के रहने वाले है। मामले में विजयपाल बाजिया, सुल्तान सिंह और योगेश लांबा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

निकले थे सोना-चांदी खरीदने
पुलिस तीनों आरोपियों से इस आशय से भी पूछताछ कर रही है कि इन्होंने इससे पहले कोई ठगी की वारदातें तो नहीं की हैं। फिलहाल आरोपियों ने कारण बताया कि वे इस नकली नोटों की खेप से सोना चांदी खरीदने निकले थे। पुलिस को पूरी आशंका है कि इन्होंने राजस्थान में और भी वारदातें की होंगी, जिनका खुलासा हो सकता है।

यूं बिछाया पुलिस ने जाल
पुलिस ने जब सूचना को लेकर जांच शुरू की, तो पता चला कि आरोपी किसी व्यापारी से सोना-चांदी खरीदने की फिराक में हैं। पुलिस ने कांस्टेबल हरीश को बोगस व्यापारी बनाकर नकली सोने की दो चूड़ियों के साथ आरोपियों के पास भेजा। सौदा दो लाख में तय हुआ, जिसमें से आरोपियों ने एक लाख की गड्डी कांस्टेबल को दी। गड्डी में सूचना के अनुसार ऊपर-नीचे असली नोट और बीच में वाकई भारतीय मुद्रा जैसे ही दो-दो हजार के नकली नोट लगाए हुए थे।

<strong>ये भी पढे़ं- अचानक पीछे से पकड़कर युवक करने लगा छेड़खानी, छात्रा ने चप्पलों से की धुनाई, देखें VIDEO</strong>ये भी पढे़ं- अचानक पीछे से पकड़कर युवक करने लगा छेड़खानी, छात्रा ने चप्पलों से की धुनाई, देखें VIDEO

Comments
English summary
jaipur police arrested 2 men with approx 1 crores of fake currency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X