राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: CBI के इंस्पेक्टर ने रिश्वत में मांगे 1.5 करोड़ रुपए, आधी रात को पहुंची ACB तो हुआ अंडरग्राउंड

Google Oneindia News

Jaipur News, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसीबी की टीम ने (CBI inspector Jaipur) सीबीआई के इंस्पेक्टर द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की सूचना पर परिवादी की शिकायत पर देर रात कार्रवाई करते हुए रिश्वत की राशि समेत दलाल को गिरफ्तार किया है। वहीं एसीबी काईवाई की भनक लगते ही आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर फरार हो गया।

Jaipur CBI inspector trap in RS 1.5 crore bribe case

(Rajasthan ACB) राजस्थान एसीबी के डीजीपी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई देर रात मानसरोवर स्थित रजनी विहार में दलाल के घर पर की गई। एसीबी के अधिकारियों को परिवादी ने सूचना दी थी कि गृह निर्माण सहकारी समिति से संबंधित भूखंडों से संबंधित मुकदमों का उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सीबीआई जयपुर द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था।

इस मुकदमे में जांच अधिकारी Rajasthan CBI इंस्पेक्टर प्रकाश चंद रिश्वत में भूखंड और रिश्वत की राशि देने हेतु प्रताड़ित कर रहा था। सीबीआई इंस्पेक्टर दलाल शांतिलाल आंचलिया के मार्फत डेढ़ करोड़ रुपए की रिश्वत मांग रहा था, जिसमें दबाव बनाकर परिवादी से 90 लाख की रिश्वत की राशि दलाल के मार्फत सीबीआई इंस्पेक्टर प​हले ही ले चुका था और बाकी के 60 लाख देने के लिए दबाव बना रहा था।

ट्रैप की कार्रवाई के दौरान रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया और सत्यापित होने पर देर रात कार्यवाही कर दलाल शांतिलाल आंचलिया को रिश्वत की राशि 30 लाख नगद और 45 लाख रुपए के सेल्फ के चेक आरोपी दलाल के कब्जे से बरामद किए। एसीबी के अधिकारी आरोपी इंस्पेक्टर की तलाश कर रहे हैं। वहीं डीजीपी आलोक त्रिपाठी ने बताया एसईबी द्वारा ट्रैप कार्रवाई के दौरान 30 लाख्स की नकदी बरामद होना अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Comments
English summary
Jaipur CBI inspector trap in RS 1.5 crore bribe case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X