राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिन्दुस्तान से गद्दारी: PAK जासूस निकला जैसलमेर का नवाब खां, ISI को भेज रहा था आर्मी की ये गुप्त सूचनाएं

Google Oneindia News

Jaisalmer News जैसलमेर। हिन्दुस्तान में पैदा हुआ। यहीं की सरजमीं पर पला-बढ़ा, मगर दुश्मन देश पाकिस्तान का वफादार बन गया और अपने ही वतन से गद्दारी कर बैठा। पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के ​इशारों पर काम करके भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने लगा।

Nawab Khan arrested from Jaisalmer Rajasthan for send information to ISI Pakistan

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर के सम इलाके की गंगा बस्ती निवासी 36 वर्षीय नवाब खां की। रविवार को सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीम नवाब खान को आईएसआई के लिए काम करने के संदेह में पकड़कर जयपुर ले गई थी। जयपुर में नवाब खान से पूछताछ में कई चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं।

ये भी पढ़ें : भारत-पाक बॉर्डर से ISI के लिए काम करने के संदेह में जैसलमेर का नवाब खान गिरफ्तार

वाट्सएप से शेयर करता था सूचनाएं

वाट्सएप से शेयर करता था सूचनाएं

ADG इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के अनुसार नवाब खां उर्फ नबिया पाकिस्तान के लिए जासूसी करने में लिप्त पाए जाने पर मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नवाब खां से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में सामने आया कि वह बेहद शातिर तरीके से कोड भाषा में गोपनीय सूचनाएं अपने मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज और वॉइस कॉल का उपयोग कर भेजता था।

PAK से नशे का सौदा कर रहा था राजस्थान का यह तस्कर, बॉर्डर पार करना इसके बाएं हाथ का खेलPAK से नशे का सौदा कर रहा था राजस्थान का यह तस्कर, बॉर्डर पार करना इसके बाएं हाथ का खेल

सूचनाओं के बदले मिलता था धन

सूचनाओं के बदले मिलता था धन


बता दें कि जैसलमेर (Jaisalmer) सीमावर्ती इलाका है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है। इसलिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी नवाब से भारतीय सेना से जुड़ी सूचना मंगवाती थी। इसके लिए बाकायदा समय तय किया जाता और फिर सूचनाओं के बदले नवाब को धनराशि भी मिलती। सूचना प्राप्त करने के बाद पाक एजेंसी नवाब (Nawab Khan) को अग्रिम टास्क भी बता देती थी, ताकि वो उसकी तैयारियों में जुट जाता था।

राजस्थान की इस 'लेडी सिंघम' से कांपते हैं यातायात नियम तोड़ने वाले हाथ, देखें VIDEOराजस्थान की इस 'लेडी सिंघम' से कांपते हैं यातायात नियम तोड़ने वाले हाथ, देखें VIDEO

Nawab Khan पिछले साल जाकर आया पाकिस्तान

Nawab Khan पिछले साल जाकर आया पाकिस्तान

सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में यह भी सामने आया कि नवाब खां पिछले साल अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान की कथित धार्मिक यात्रा पर गया था। उसके पिताजी के दूर के रिश्तेदार द्वारा एक होटल में खुफिया एजेंसी के ऑफिसर से नवाब की मुलाकात करवाई। उसने नवाब को सामरिक महत्व की सूचनाएं बॉर्डर पार भेजने की पेशकश की।

22 दिन रुका पाकिस्तान

नवाब अपने माता-पिता के साथ पाकिस्तान में 22 दिन रुका। इसी दौरान
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट ने उसे भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं भेजने का तरीका बताया और मोबाइल नम्बर का आदान-प्रदान किया। पाकिस्तान से लौटने के बाद नवाब सफारी गाड़ी चलाने का काम करने लगा और साथ-साथ सामरिक महत्व की सूचनाएं जुटाकर पाकिस्तान भी भेजना शुरू कर दिया।

जैसलमेर बॉर्डर पर बेटियां, 'दुश्मन गलती से भी आ गया इधर तो जिंदा नहीं जाएगा'जैसलमेर बॉर्डर पर बेटियां, 'दुश्मन गलती से भी आ गया इधर तो जिंदा नहीं जाएगा'

कोड भाषा का इस्तेमाल करता

कोड भाषा का इस्तेमाल करता

बता दें कि जैसलमेर के सम के धोरे विश्व प्रसिद्ध हैं। यहां दुनियाभर के लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। सम के धोरों में सफारी का भी आनंद लेते हैं। पर्यटकों को अपनी गाड़ी से सफारी करवाने के दौरान अगर नवाब को पाकिस्तान से सूचनाओं का आदान प्रदान करना होता था तो वह कोड भाषा का इस्तेमाल करता था ताकि किसी को शक नहीं हो।

नशेड़ी नीलगाय: अफीम का नशा करने के बाद खेतों में दिखाती है 'स्टंट', किसान परेशान, देखें VIDEOनशेड़ी नीलगाय: अफीम का नशा करने के बाद खेतों में दिखाती है 'स्टंट', किसान परेशान, देखें VIDEO

इसलिए हुआ नवाब पर शक

इसलिए हुआ नवाब पर शक

14 फरवरी को पुलवामा हमला और 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान क बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच सीमावर्ती इलाके जैसलमेर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। भारतीय सेना के साथ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थी। हर छोटी-बड़ी संदिग्ध गतिविधियों को अधिक गंभीरता से लिया जा रहा था। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों को नवाब खान की गतिविधियां संदिग्ध लगी।

राजस्थान बॉर्डर पर PAK ने फिर की 'नापाक' हरकत, धमाकों से गूंजा श्रीगंगागनरराजस्थान बॉर्डर पर PAK ने फिर की 'नापाक' हरकत, धमाकों से गूंजा श्रीगंगागनर

सफारी ग्राहक बनकर पहुंची टीम

सफारी ग्राहक बनकर पहुंची टीम

रविवार को जयपुर से सुरक्षा एजेंसियों की विशेष टीम सफारी ग्राहक बनकर नवाब के गंगा बस्ती स्थित घर पहुंची। सफारी के लिए उसकी गाड़ी किराए पर की और फिर घूमते हुए जैसलमेर ले आए। यहां पर टीम के सदस्यों ने अपना मोबाइल फोन सम में ही भूल जाने की बात कही और नवाब के किसी परिचित को मोबाइल लेकर जैसलमेर बुलाया, जहां उसे नवाब की गाड़ी सौंप दी और फिर टीम नवाब को लेकर जयपुर आ गए।

Khatu Mela 2019 : खाटूश्यामजी में हर रास्ते से उमड़ रहा आस्था का सैलाब, कोलकाता के फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबारKhatu Mela 2019 : खाटूश्यामजी में हर रास्ते से उमड़ रहा आस्था का सैलाब, कोलकाता के फूलों से सजा बाबा श्याम का दरबार

Comments
English summary
ISI Agent Nawab Khan arrested from Jaisalmer Rajasthan for send information of army
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X