राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IPS तेजस्विनी गौतम : राजस्थान की वो महिला अफसर जिसने इन 3 अनूठे तरीकों से लोगों को कोरोना से बचाया

IPS तेजस्विनी गौतम : राजस्थान की वो महिला अफसर जिसने इन 3 अनूठे तरीकों से लोगों को कोरोना से बचाया

Google Oneindia News

चूरू। आईपीएस तेजस्विनी गौतम। चूरू जिले की पहली महिला एसपी और राजस्थान कैडर की वो अफसर जिसने बिना डंडा चलाए लोगों को घरों में रोका और तीन अनूठे तरीकों से उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचाया है। वन इंडिया हिंदी से बातचीत में आईपीएस तेजस्विनी गौतम बताती हैं कि कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन है। फिर भी कुछ लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे। लॉकडाउन की पालना के लिए हमारे पास दो रास्ते थे। एक पुलिस का डंडा चलाएं और दूसरा लोगों को प्यार से समझाएं, मगर चूरू पुलिस ने तीसरा रास्ता अपनाया।

कोरोना मुक्त हुआ चूरू, सामने आए थे 14 केस

कोरोना मुक्त हुआ चूरू, सामने आए थे 14 केस

तीन अनूठे आइडिया के दम पर लोगों को अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए व्यस्त रखकर घरों में ही रोका है। नतीजा यह रहा है कि कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में चूरू जिले की स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों से बेहतर है। चूरू जिले में कोरोना के अब तक 14 पॉजिटिव केस सामने आए थे। सभी मरीज हो चुके हैं। 30 अप्रैल को चूरू कोरोना मुक्त है।

Tejaswani Gautam : राजस्थान की ये SP करती हैं नुक्कड़ नाटक, वजह जान आप भी करोगे इन्हें सैल्यूटTejaswani Gautam : राजस्थान की ये SP करती हैं नुक्कड़ नाटक, वजह जान आप भी करोगे इन्हें सैल्यूट

चूरू पुलिस का आइडिया नंबर एक

चूरू पुलिस का आइडिया नंबर एक

17 कैटेगरी में प्रतियोगिताएं रखीं

चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में कोरोना से जंग लड़ने के लिए सबसे पहला आइडिया था ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाने का। चूरू पुलिस ने ‘फिल्मस्थान' और ‘संप्रीति' नाम की संस्था के मुदित तिवारी के साथ मिलकर स्केचिंग, कुकिंग, डांस, सिंगिंग जैसी 17 कैटेगरी में प्रतियोगिताएं रखीं। चूरू जिले के लोगों ने घरों में ही रहकर इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 चूरू पुलिस का आइडिया नंबर दो

चूरू पुलिस का आइडिया नंबर दो

शाम को फेसबुक लाइव के जरिए घरों में रोका

दिनभर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद भी कुछ लोग शाम को सैर करने के मकसद से घरों से बाहर निकलने की कोशिश करते थे। ऐसे में चूरू पुलिस ने अपने दूसरे आइडिया पर काम करना शुरू किया। स्पोर्ट्स, थियेटर, हेल्थ, योग, सिंगर, बॉलीवुड से जुड़े लोगों के शाम को चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव करवाए। नतीजा यह रहा है कि लाइव के दौरान 60 से 70 हजार लोग रोजाना जुड़े और शाम पांच से सात बजे के बीच लोगों का घरों से बाहर निकलना कम हुआ।

चूरू पुलिस का आइडिया नंबर तीन

मेरा चूरू मेरा फर्ज अभियान

अब बारी थी लोगों को शथप दिलाने की। कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में उनकी भागीदार बढ़ाने की। इसके लिए चूरू पुलिस ने 'मेरा चूरू मेरा फर्ज' अभियान चलाया। इसमें लोगों को मेरी गली में कोई बाहर नहीं निकले और मेरी गली में कोई भूखा नहीं सोएगा की शपथ दिलाई गई। इस अभियान को अधिक सफल बनाने के लिए सेलेबि​टीज की भी मदद ली गई। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, हेमंत पांडेय, नीलू कोहली, अनूप सोनी आदि के जरिए 'मेरा चूरू मेरा फर्ज' अभियान को सफल बनाने की अपील करवाई गई।

कौन हैं आईपीएस तेजस्विनी गौतम

कौन हैं आईपीएस तेजस्विनी गौतम

चूरू की 55वीं पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। ये राजस्थान कैडर की इकलौता आईपीएस अफसर हैं, जो अब भी नुक्कड़ नाटक करती हैं। थियेटर से इनका 17 साल का जुड़ाव है। चूरू से पहले अजमेर, जयपुर, बांसवाड़ा में भी नुक्कड़ सभाओं के लोगों को प्रेरित कर चुकी हैं।

Comments
English summary
IPS Tejaswini Gautam SP Churu who saved people from CoronaVirus in these 3 unique ideas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X