राजस्थान में आज इंटरनेट सेवा को शाम 5 बजे तक के लिए किया गया बंद, प्रदेश हाई अलर्ट पर
उदयपुर, 01 जुलाई। राजस्थान के उदयपुर में जिस तरह से टेलर कन्हैया लाल की हत्या की गई उसके बाद प्रदेश में हालात अभी भी काफी तनावपूर्ण हैं। यही वजह है कि प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी अलर्ट है। आज जुमे की नमाज और उदयपुर रथयात्रा को लेकर शीर्ष अधिकारियों ने सख्त आदेश दिए हैं। आज पूरे प्रदेश में इंटरनेट सेवाओं को शाम 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। तमाम शहरों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। बता दें कि कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। हालात को देखते हुए खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की थी और परिजनों को 51 लाख रुपए का चेक दिया था। कन्हैया लाल की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हमने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन की ही जांच में पता चला कि इन लोगों के तार अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े हैं, यह एक आतंकवादी घटना है।
