राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारतीय सेना ने दागे अमेरिका से मिलीं तोपों से गोले, जानिए क्यों बोफोर्स की जगह तैनात होंगी ये

Google Oneindia News

जैसलमेर. भारतीय सेना ने राजस्थान की पोकरण फायरिंग रेंज में अत्याधुनिक तोपों का परीक्षण किया है। ये तोपें भारत के पास पहले से मौजूद बोफोर्स तोपों की तुलना में काफी ताकतवर हैं। अमेरिका से इन तोपों को खरीदा गया है। ये तोपें अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए-2 एडवांस वर्जन की हैं। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, भारतीय थलसेना को मंत्रालय से छह नई तोप मिली हैं, जो कि हाल ही अमेरिका से मिली हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब तीन दशक पश्चात् थलसेना को ऐसी उच्च स्तरीय तोपें हासिल हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन तोपों के शामिल होने से भारतीय सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी।

indian army new howitzer gun S777

लद्दाख व अरुणाचल में आएंगी काम
हॉवित्जर अमेरिकी तोपों का बड़ा ब्रांड हैं। अमेरिकन अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन 155 एम 777 के ए-2 एडवांस वर्जन की खासियते ये है कि ये अपने अब तक की तोपों में सबसे घातक हैं। ये हल्की होने के कारण उठाकर या फील्ड कर कहीं भी ले जाई जा सकती हैं। इन्हें हेलिकॉप्टर के जरिये या अन्य किसी साधनों से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर रखा जा सका है।
पिछले दिनों कहा गया था कि इन अमेरिकी तोपों को जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख व अरुणाचल प्रदेश के 16 हजार फीट से भी ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में भेजा जाएगा। वहां इन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा सकेगा। नए समझौते के तहत कुछ और तोप भी अमेरिका से लाई जाएंगी। बाकी तोपों का देश में ही निर्माण किया जाएगा।

indian army test new howitzer gun S777

दुर्गम इलाकों में छिपे दुश्मन होंगे निशाने पर
सेना के आर्टिलरी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, डीजी आर्टिलरी व अमेरिकी एक्स केलिबर की मौजूदगी में इन गनों की इंटीग्रेटेड फायरिंग केपेबिलिटी को जांचा परखा जा रहा है। पोकरण फायरिंग रेंज में इन गनों की फायरिंग क्षमता को लेकर सेना के अधिकारियों में लगातार बातचीत हो रही हैं। K9 वज्र और M777 होवित्जर तोपों के कई वर्जनों को सेना में भी शामिल किया जा चुका है। वर्ष 2018 में सेना के बेड़े में 'के 9 वज्र (कोरियन) और एम 777 होवित्जर (अमेरिकन)' तोप शामिल हुईं।

पढ़ें: स्टीमर से टकराते ही अरब सागर में डूबी बोट, 7 मछुआरे लापता, कोई नहीं बचाया जा सका, VIDEOपढ़ें: स्टीमर से टकराते ही अरब सागर में डूबी बोट, 7 मछुआरे लापता, कोई नहीं बचाया जा सका, VIDEO

Comments
English summary
indian army test new howitzer gun S777
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X