राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत ने दिखाई ताकत, पोकरण में होविट्सर्ज के A2 एडवांस वर्जन का परीक्षण

Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में एक बार फिर अमेरिकन अल्ट्रा लाईट होवत्जिर गन 1 155 एम. 777 के ए2 एडवांस वर्जन की दहाड़ की गूंज जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में सुनाई देने लगी है। होवत्जिर गन ने लंबी दूरी की शुरुआत के दौरान गन ने अचूक निशाने साध कर पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज को धमाकों से गूंजायमान कर दिया। साथ ही इसकी फायर डेटा टेबल बनाई जा रही है ताकि जब इसे सेना को सौंपा जाये तो जवानों को इसे दागने में कोई तकलीफ न हो।

Indian Army Test Advanced Version of Howitzer A2 In Pokaran Field Firing

अमेरिकन अल्ट्रा लाईट हॉवतीजर गन 155 एम. 777 के ए 2 एडवांस वर्जन के 6 गन के भारत में पहुंचने के बाद इन गनों के फायरिंग परीक्षण जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में शुरू हो गए हैं, जो आगामी 3-4 दिन तक चलेंगे। इन ट्रायल के दौरान अमेरिकन विशेषज्ञ महेन्द्रा कंपनी के अधिकारी व उच्च सैन्यधिकारी भी मौजूद है।

एक मिनट में 4 गोले फायर
जानकारी के अनुसार इस गन से एक मिनट में 4 गोले फायर किये जा सकते हैं। यह इतनी हलकी होती हैं कि 4.4 टन की इस गन को 3 मिनट में एक्शन में लाया जा सकता हैं और दो मिनट में पैकअप किया जा सकता हैं। इसे हैलिकॉप्टर के जरिये पहाड़ी इलाकों सहित कहीं भी किसी इलाके में लाया ले जाया सकता है। इसमें 155 एमएम का करीब 45 से 48 किलो तक का कोई भी एम्नयुशन फायर किया जा सकता है।

Indian Army Test Advanced Version of Howitzer A2 In Pokaran Field Firing

वर्तमान में इसमें गन टेबल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें टारगेट का डाटा पूरा फीड किया जा रहा है। यह गन काफी इफेक्टिव व आधुनिक संसाधनों से युक्त है। इन अमरीकन गनों के भारतीय सेना में इस साल के आखिर तक इंडक्शन तक होने की संभावना है।

9 वज्र-टी में 13 सुधार किए

सैन्य सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को वज्र गन से 6 राउंड सफलतापूर्वक फायर भी किए गए। देश में निर्मित हॉवित्जर तोप के-9 वज्र-टी की लम्बी दूरी तक मार करने की क्षमता का परीक्षण किया। पिछले परीक्षण के बाद के 9 वज्र-टी में 13 सुधार किए गए हैं।

Indian Army Test Advanced Version of Howitzer A2 In Pokaran Field Firing

गौरतलब है कि इसी साल 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत के हजीरा में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) की होवित्जर तोप निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम ने खुद के9 वज्र होवित्जर टैंक की सवारी की और जायजा लिया। मेक इन इंडिया के तहत बने इस टैंक से भारतीय थल सेना की ताकत कई गुना बढ़ने वाली है।

<strong>3 पेज का सुसाइड नोट लिख लापता हुआ कांस्टेबल, लिखा-'मेरे शव पर पत्नी की परछाई भी मत गिरने देना'</strong>3 पेज का सुसाइड नोट लिख लापता हुआ कांस्टेबल, लिखा-'मेरे शव पर पत्नी की परछाई भी मत गिरने देना'

Comments
English summary
Indian Army Test Advanced Version of Howitzer A2 In Pokaran Field Firing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X