राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिवाली से पहले धमाकों से गूंजा राजस्थान बॉर्डर, पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी, देखें गोले दागने का VIDEO

Google Oneindia News

जैसलमेर। राजस्थान बॉर्डर दिवाली से पहले धमाकों से गूंज उठा है। यहां पर भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर का युद्धाभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' शुरू हुआ है। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 20 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्धाभ्यास 05 दिसंबर तक चलेगा।

बेहतरीन तालमेल बनाए रखा

बेहतरीन तालमेल बनाए रखा

भारतीय सेना ने अपनी पश्चिमी सीमा पर स्थित डेजर्ट सेक्टर में एक फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन का अभ्यास किया। जिसमें उसने अपनी क्षमताओं, प्रवीणता की परिचालन का प्रदर्शन कर सामरिक तैयारियों का अभ्यास किया। एयरफोर्स और आर्मी के युद्ध के दौरान एक-दूसरे के साथ बेहतरीन तालमेल को बनाए रखने के लिए पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की क्षमता, कौशल व परिचालन संबंधी तैयारियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

टारगेट पर अचूक निशाना

टारगेट पर अचूक निशाना

आर्टिलरी, आर्मर्ड और मैकेनाइड फोर्स के बाद आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी एवीऐशन और अटैक हेलिकॉप्टर के जरिए जमीन से आसमान तक बेहतर सामंजस्य और अचूक लक्ष्य भेदन का प्रदर्शन दिखा। सेना के दक्षिण कमान के लेफ्टिनेट जनरज एसके सैनी युद्धाभ्यास के साक्षी बने। इस अभ्यास में अपने सभी हथियारों की फायरिंग और एयर डिफेंस का बंदूकों, रॉकेट, टैंक, वायु रक्षा, हेलीकॉप्टर द्वारा दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर तेजी से हिट करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया गया।

जवानों का उत्साह देखते बना

जवानों का उत्साह देखते बना

इसमें आर्टिलरी, आर्मड और मेकेनाइज़ेड फोर्सेज, आर्मी एयर डिफेंस , आर्मी एविएशन के प्रहारक अटैक हेलिकॉप्टर्स तथा एयर फोर्स संसाधनों के साथ स्पेशल फोर्सेज के बीच सहज तालमेल का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही मल्टीपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम और भारतीय सेना में विशेष रूप से शामिल गेम चेंजर K-9 व्रज की संयुक्त हथियारों के साथ उल्लेखनीय मारक क्षमताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।

 कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने दी बधाई

कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने दी बधाई

युद्धाभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' का मुख्य आकर्षण संयुक्त हथियार सामंजस्य, रॉकेट लॉन्च सिस्टम के एकीकृत प्रदर्शन, नवप्रवर्तित सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी गन सिस्टम K-9 व्रज और स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर 'रुद्र' का प्रदर्शन रहा। दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने युद्धाभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' में शामिल सैनिकों को उनके उच्च और पेशेवर मानकों के लिए बधाई दी।

Comments
English summary
Indian Army's Sudarshan Chakra Corps maneuvers at Pokaran field firing range
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X