राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीकर के हर्ष पर्वत पर हादसा, दादी की गोद से गिरने पर जड़ूला उतरवाने आए 14 माह के पोते की मौत

हर्ष पर्वत पर दादी की गोद से गिरने पर 14 माह के पोते की मौत

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के तीर्थ स्थल हर्ष पर्वत पर दर्दनाक हादसा हुआ है। अपनी दादी की गोद से 14 माह का मासूम बच्चा नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह परिवार बच्चे का जड़ूला उतारने के लिए हर्ष मंदिर आया था। इसी दौरान बच्चा हादसे का शिकार हो गया।

डूकिया गांव का रहने वाला है पीड़ित परिवार

डूकिया गांव का रहने वाला है पीड़ित परिवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीकर जिले के खाटूश्यामजी के समर्थपुरा डूकिया गांव से शंकरलाल गढ़वाल अपनी मां केसर देवी के साथ 14 माह के मासूम पवन का जड़ूला उतरवाने के लिए हर्ष भैरवनाथ मंदिर बाइक से गए थे। हर्ष से पहले ही प्रशासन ने वाहनों को ऊपर ले जाने पर पाबंदी लगा रखी थी। इसलिए हर्ष पहुंचने के बाद शंकरलाल ने बाइक साइड में खड़ी कर दी। इसके बाद वे मां के साथ पैदल-पैदल ही बेटे को साथ लेकर मंदिर की ओर चल दिए।

 नीचे उतरते समय हुआ हादसा

नीचे उतरते समय हुआ हादसा

करीब एक घंटे के बाद वे पैदल ही नीचे उतर कर आ रहे थे। रास्ता काफी पथरीला व टूटा फूटा था। तभी अचानक मां केसरदेवी का कंक्रीट के कारण पैर फिसल गया। वह कुछ संभल पाती उससे पहले ही 14 माह का मासूम पवन हाथ से उछल कर नीचे गिर पड़ा।

 अस्पताल ले गए तब तक टूटा दम

अस्पताल ले गए तब तक टूटा दम

शंकरलाल ने तुरंत मां व बच्चे को संभाला। बच्चा काफी रो रहा था। वह तुरंत भाग कर चौकी के पास आए। बाइक लेकर हर्ष नीचे उतर कर आए। तब निजी गाड़ी लेकर वह सीकर पहुंचे। जहां पवन को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

 प्रशासन को देना चाहिए इस ओर ध्यान

प्रशासन को देना चाहिए इस ओर ध्यान

हर्ष भैरवनाथ मंदिर के पुजारी हरीश पुजारी ने बताया कि दोनों मां-बेटे बच्चे का जडूला उतरवा कर चले गए थे। बाद में उन्हें पता लगा कि पैर फिसलने से हादसा हो गया है। सीकर प्रशासन को जल्द ही हर्ष की सड़क बनवाने से लेकर रोशनी की भी समूचित व्यवस्था करनी चाहिए।

बड़ा खुलासा ! राजस्थान में इस बड़े अस्पताल के नाम पर बेची जा रही थी फर्जी कोरोना रिपोर्टबड़ा खुलासा ! राजस्थान में इस बड़े अस्पताल के नाम पर बेची जा रही थी फर्जी कोरोना रिपोर्ट

Comments
English summary
Incident on Sikar's Harsh Parvat, 14 month old child No More
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X