राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: थड़ी पर चाय पीते ही बेहोश होते चले गए हरियाणा-यूपी के 14 श्रद्धालु, 7 रेफर..

Google Oneindia News

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम कालीखोली धाम पर दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालुओं की जान पर बन आई। मिलकपुर मंदिर जाते समय रास्ते में श्रद्धालुओं ने एक थड़ी पर चाय पी थी, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। बेहोश हुए श्रद्धालुओं की संख्या 14 हो गई, जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल थीं। यह घटना सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे घटी। मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को भिवाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से 7 जनों को रेफर करना पड़ा।

14 श्रद्धालुओं को भर्ती कराना पड़ा

14 श्रद्धालुओं को भर्ती कराना पड़ा

इस मामले में तिजारा तहसीलदार अरविंद कविया से मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बेहोशी की हालत में 14 श्रद्धालुओं को भर्ती कराना पड़ा। वे लोग एक थड़ी पर चाय पीने के बाद बेहोश हुए थे।

जो श्रद्धालु बेहोश हुए थे वे यूपी और हरियाणा के

जो श्रद्धालु बेहोश हुए थे वे यूपी और हरियाणा के

पुलिस उस चाय की थड़ी वाले से पूछताछ कर रही है। चाय व अन्य सामान के सेंपल लिए गए हैं। बहरहाल, चाय पीने वाले उन सभी श्रद्धालुओं की हालत खतरे से बाहर है। जो श्रद्धालु बेहोश हुए थे वे यूपी और हरियाणा के रहने वाले थे। हालांकि, बाबा मोहनराम मंदिर के मेले में राजस्थान, यूपी और हरियाणा के अलावा और भी कई राज्यों के लोग आते हैं।

रात में हुई घटना

रात में हुई घटना

इन राज्यों में पंजाब, दिल्ली, मध्यप्रदेश शामिल हैं। चाय पीने के बाद बेहोश होने वाली घटना तब हुई जब सोमवार रात करीब एक-डेढ़ बजे मिलकपुर गुर्जर मंदिर पर दर्शन करने के बाद कुछ श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हुए कच्चे रास्ते से होकर काली खोली धाम पर अखंड़ ज्योत के दर्शन करने जा रहे थे।

6 साल की बच्ची खेलते-खेलते कुएं में गिरी, बड़ी बहन कूदी, फिर दोनों को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, तीनों की मौत6 साल की बच्ची खेलते-खेलते कुएं में गिरी, बड़ी बहन कूदी, फिर दोनों को बचाने मां ने भी लगा दी छलांग, तीनों की मौत

Comments
English summary
In rajasthan, Devotees get faint after drink tea near alwar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X