राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिस सुमन के डर से सोसायटी मैनेजर ने दी जान वो मौत के 5 माह बाद निकला इलियास, पुलिस भी चौंक गई

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले की जालीपा ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर रतनसिंह की आत्महत्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा है। रतनसिंह ने एक सुमन नाम की महिला व अन्य प्रताड़ना से आकर जान दे दी थी, मगर अब पांच माह बाद यह खुलासा है कि जो सुमन बनकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी वो महिला नहीं बल्कि पुरुष है। उसका नाम वास्तविक नाम इलियास है, जिसे पुलिस ने जोधपुर से जोधपुर से गिरफ्तार किया है।

 रेखा देवी के नाम से फर्जी सिम ले रखी थी

रेखा देवी के नाम से फर्जी सिम ले रखी थी

बाड़मेर शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी इलियास पुत्र रमजान निवासी होथियोनियों की बस्ती देरासर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए रेखा देवी के नाम से फर्जी सिम ले रखी थी। जालीपा के व्यवस्थापक व लुणु निवासी रतनसिंह को सुमन नाम की महिला बनकर कॉल करके प्रताड़ित करता था। परेशान होकर रतनसिंह ने 6 अप्रैल 2019 को ​एक निजी होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

बीए तृतीय वर्ष का स्टूडेंट है इलि​यास

बीए तृतीय वर्ष का स्टूडेंट है इलि​यास

थानाधिकारी रामप्रताप सिंह के अनुसार आरोपी इलियास बीए तृतीय वर्ष में अध्यनरत है। उसने कई लोगों से महिला की आवाज में बात करके लोगों से मोबाइल रिचार्ज व गिफ्ट मंगवा कर ब्लैकमेल किया है। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए ट्रूकॉलर में सुमन नाम से नंबर सेव कर रखे थे। रतनसिंह के सुसाइड के बाद उनके भाई ओमसिंह ने बाड़मेर कोतवाली थाने में सुमन नाम की महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का मामला दर्ज करवाया था।

पांच साल से कर रहे थे ब्लैकमेल

पांच साल से कर रहे थे ब्लैकमेल

आरोप था कि पिछले 5-6 साल से वकील सज्जन सिंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत निवासी सरदारपुरा, रतन सिंह पुत्र वीरम सिंह राजपूत निवासी लुणू खुर्द, भवानी सिंह पुत्र डूंगर सिंह राजपूत निवासी चूली, शैतान सिंह पुत्र तनसिंह लुणू व सुमन नाम की महिला उसके भाई रतनसिंह को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली कर रहे थे। इन लोगों की एक गैंग है। इन लोगों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसके भाई से करीब 10 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। इन लोगों की मांगें निरंतर बढ़ रही थीं। हालत ये हो गई कि सज्जन सिंह की गैंग की मांग की पूर्ति के लिए रतन सिंह ने अपनी जमीन जायजाद बेचने का मानस बना लिया था। इसी वजह से रतनसिंह पर मानसिक दबाव बढ़ गया। इस गैंग के लोग एक सुमन नाम की महिला से फोन करवाकर रतन सिंह को ब्लैकमेल करते थे।

यौन शोषण के मामले में झूठा फंसाने की धमकी

यौन शोषण के मामले में झूठा फंसाने की धमकी

आरोपियों ने रतनसिंह को यौन शोषण के मामले में झूठा फंसाने की भी धमकी दी। काफी दिनों से परेशान रतनसिंह ने खाना-पीना छोड़ कर शराब पीना शुरू कर दिया था। वहीं रतनसिंह ने अपनी पत्नी और भाई को बताया था कि वे क्यों परेशान हैं और तनाव के चलते आत्महत्या तक कर सकते हैं। उनके शराब के नशे में होने के कारण परिजनों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। 6 अप्रैल को शहर की एक होटल के कमरे में रतनसिंह ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के लिए वकील सज्जन सिंह व अन्य 4 लोगों की जिम्मेदार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जो जमानत पर चल रहे हैं। वहीं सुमन नाम की महिला फरार चल रही थी। आखिरकार पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार कर सुमन नाम की महिला की गुत्थी को सुलझा दिया है।

IPS ममता बिश्नोई के इकलौते भाई की गोली लगने से मौत, बीकानेर में घर पर इस हाल में पड़ा मिला शव

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Ilyas used to Suman Name for blackmail to Jalipa Barmer society manager
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X