राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रोचक : ये हैं दो बीवी वाले प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए एक पत्नी तो पति के खिलाफ ही लड़ रही है चुनाव

अरनेठा गांव में सरपंच पद पर पति-पत्नी आमने-सामने, ये है राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का सबसे रोचक मुकाबला

Google Oneindia News

बूंदी। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 में प्रचार परवान पर है। प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ-साथ चुनाव चिह्न भी आवंटित किए जा चुके हैं। राजस्थान की 9 हजार 171 पंचायतों में तीन चरणों में सरपंच चुनाव 2020 का पहला चरण 17 जरवरी से शुरू होगा। सबसे रोचक चुनाव बूंदी जिले की केशवरायपाटन पंचायत समिति की अरनेठा ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है। यहां सरपंच पद के लिए पति-पत्नी में मुकाबला है।

अरनेठा ग्राम पंचायत में 8 प्रत्याशी

अरनेठा ग्राम पंचायत में 8 प्रत्याशी

बता दें कि अरनेठा ग्राम पंचायत की बैरवा बस्ती निवासी बजरंगलाल मेघवाल और उनकी पत्नी सुगना बाई मेघवाल सरपंच पद प्रत्याशी है। दोनों अपने-अपने समर्थकों के साथ इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। दोनों समेत यहां पर आठ प्रत्याशी सरपंच पद की दौड़ में हैं। पति-पत्नी का एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ना पूरे बूंदी जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 बजरंगल की पत्नी ने इसलिए भरा पर्चा

बजरंगल की पत्नी ने इसलिए भरा पर्चा

बैरवा बस्ती निवासी बजरंगलाल मेघवाल के दो पत्नी हैं। दोनों से तीन बच्चे हैं। राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020 में नियमानुसार प्रत्याशी के अधिकत दो बच्चे होने चाहिए। ऐसे में बजरंगलाल को लगा कि बच्चे तीन होने के कारण उसका सरपंच पद के लिए नामांकन निरस्त ना हो जाए। इसलिए पत्नी सुगना बाई मेघवाल को भी पर्चा भरवा दिया।

 पति पत्नी को मिले चुनाव चिह्न

पति पत्नी को मिले चुनाव चिह्न

बूंदी की अरनेठा ग्राम पंचायत के नामांकन पत्रों की छंटनी में बजरंगलाल का पर्चा निरस्त नहीं हुआ। ऐसे में पति पत्नी दोनों प्रत्याशी बन गए। दोनों को चुनाव चिह्न भी आवंटित हो गए। पति-पत्नी अपने-अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट भी मांग रहे हैं। हालांकि बजरंगलाल की दूसरी पत्नी संतरा बाई पति के सामने पहली पत्नी सुगना बाई के चुनाव लड़ने से खुश नहीं है। वो कहती हैं कि सुगना बाई की बजाय अपना वोट पति बजरंगलाल को देंगी और उनके समर्थन में प्रचार में उतरेंगी।

राजस्थान : कड़ाके ठंड में तंबू लगाकर बैठे MLA अमित चाचाण कर रहे पानी की पहरेदारी, जानिए वजहराजस्थान : कड़ाके ठंड में तंबू लगाकर बैठे MLA अमित चाचाण कर रहे पानी की पहरेदारी, जानिए वजह

Comments
English summary
Husband wife sarpanch Candidate in Arnetha Bundi Rajasthan for Election 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X