राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ईद पर पति ने स्पीड पोस्ट से भेजा ऐसा तोहफा, देख पत्नी रह गई सन्न

Google Oneindia News

जैसलमेर। न्यायालय के रोक के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं जारी है। जैसलमेर के पोकरण थाना क्षेत्र के मांगोलाई गांव की रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति ने खत के माध्यम से तीन तलाक का खत भेजा है। विवाहिता के पति ने यह खत उत्तर प्रदेश से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा है। खत को उर्दू भाषा में लिखा गया है। जिसमें शरियत कानून के तहत तीन तलाक का फैसला सुनाया गया है। विवाहित कलसुम को यह खत एक सिंतबर के मिला था। आपको बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत तीन तलाक को पहले ही असंवैधानिक ठहरा चुकी है।

talaq

कलमुस के परिजनों को उर्दू भाषा समझ नहीं आने पर घर के पास रहने वाले एक युवक से खत पढ़वाया तो खत पढ़ाने पर पता चला कि खत में तीन बार तलाक लिखा है। जिसको सुनकर विवाहिता और उसके परिवारजन सन्न रह गए। पीडि़ता ने सरकार प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई कि पति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करे और उसे न्याय दिलाया जाए।

मांगोलाई ग्रामवासी छोटूखां की बेटी कलसुम की ढाई साल पहले मोहम्मद अरशद पुत्र इस्माइल खां हाल निवासी काली मगरी से निकाह हुआ था। शादी के कुछ माह तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन कुछ समय बाद विवाहिता तो यह कह कर पीड़ित करने लगा कि तुम शक्ल सूरत से सही नहीं हो, इसलिए मुझे पसंद नहीं हो। यही नहीं कि विवाहिता को मारपीट कर उसे तीन तलाक की धमकियां देने लगा।

पीड़िता के पिता ने बताया कि 14 अगस्त को मेरे दामाद द्वारा यूपी से जहां वह पढाई कर रहा है वहां से मेरे नाम मेरी पुत्री को उर्दू भाषा में लिखा तीन तलाक का खत भेजा, जो मुझे स्पीड पोस्ट के माध्यम से 1 सितम्बर को मिला। खत उर्दू भाषा में होने की वजह से मुझे मेरी पुत्री कलसुम को समझ में नहीं आया। पास के एक युवक से जब पत्र पढ़ा तो उसमें तीन बार तलाक-तलाक लिखा था। यहीं नहीं उसने तीन तलाक के 4 माह बाद ईदत पूरी होने के बाद दूसरी निकाह होने के बारे में भी साफ तौर पर लिखा।

English summary
husband send triple talaq letter by speed post in jaisalmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X