राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Sikar Rain : लोक कलाकार की मौत, रेलवे ट्रैक धंसा और 37 मकान हो गए धराशायी, कराह उठा सीकर

Google Oneindia News

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में हो रही रही बारिश में डूूबे लोक कलाकार संजय कुमार नट का 18 घंटे बाद शव मिला है। शिश्यूं रानोली स्थित पावड़िया नाले में गुरुवार 22 वर्षीय युवक संजय कुमार नट बह गया है। उसकी तलाश में एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस लगी हुई थी। सुबह शिंभूदयाल हरिजन को संजय का शव बहने के स्थान से 200 मीटर दूर पानी में उतराता दिखा।

heavy rain in sikar rajasthan Latest Update Five Peoples death

उसने ग्रामीणों को बताया। इसी दौरान संजय का दोस्त महावीर वर्मा व उसका बहनोई आ गए। लोगों ने सरपंच विनोद यादव को और सरपंच ने पुलिस को सूचत किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि दो दिन की लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है।

<strong>Heavy Rain In Jhunjhunu : वर्षों बाद आई काटली नदी, लोहार्गल-शाकम्भरी में बहने लगे झरने, VIDEO</strong>Heavy Rain In Jhunjhunu : वर्षों बाद आई काटली नदी, लोहार्गल-शाकम्भरी में बहने लगे झरने, VIDEO

इसी बीच मृतक संजय कुमार नट अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से पावड़िया नाले को पार कर रहा था। पानी का तेज बहाव आने से दोनों बाइक नाले में गिर गई। संजय के दोस्तों को लोगों ने बचा लिया लेकिन संजय गहरे पानी में बह गया। संजय नट के 2 दिन पूर्व ही पुत्र रत्न की प्राप्ति का जश्न मनाया था। संजय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांसर था। बता दें कि सीकर में लगातार हो रही बारिश से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है।

heavy rain in sikar rajasthan Latest Update Five Peoples death

रेलवे ट्रेक के नीचे से बहा पानी, ट्रेनें रद्द

सीकर के लसाना के ठिकरिया व अखेपुरा के पास तेज बहाव से रेलवे ट्रेक के नीचे से गिट्टी निकल गई। नीमकाथाना के डाबला निजामपुर ट्रेक के नीचे से मिट्टी बही, जिससे कई ट्रेन रद्द कर दी गई। कांतली नदी में 11 साल बाद व परसरामपुरा-चिराना की नदी में सात साल बाद पानी की आवक हुई।

heavy rain in sikar rajasthan Latest Update Five Peoples death

उदयपुरवाटी के कोट बांध पर 7 साल बाद चली चादर

झुंझुनूंं जिले में उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थान शाकम्भरी रोड पर स्थित कोट बांध में पिछले 7 साल से रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज हुई है, जिससे कोट बांध पर पिछले 2 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के दौरान कोट बांध पर चादर चल गई है। बांध पर चादर चलने के साथ ही अब पिकनिक मनाने के लिए लोगों का यह पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

37 मकान धराशायी

सीकर के अम्बेडकर नगर में एक मकान गिर गया। जिसमें दस लोग मकान में मौजूद थे। गोवटी में बारिश के दौरान एक मकान तेजी से हिलने लगा। इस पर मकान में मौजूद पांच लोग फौरन बाहर निकल आए। कुछ देर बाद ही मकान गिर गया। कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में बारिश से चार पक्के और 37 कच्चे गिर गए। हालांकि किसी प्रकार के हादसे की सूचना नहीं है।

Comments
English summary
heavy rain in sikar rajasthan Latest Update Five Peoples death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X