राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीकर में भारी बारिश से सामने आए ये खौफनाक मंजर, देखें वायरल वीडियो, कहीं बाइक सवार बहा तो कहीं बच्चे

Google Oneindia News


सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में आसमां से पानी आफत बनकर बरसा है। यहां पर 27 जुलाई तक 392 एमएम बारिश हुई है। इससे 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें गोवटी में दो युवक, दूजोद का एक किसान, रानोली का लोक कलाकार संजय नट आदि शामिल हैं। भारी बारिश के दौरान कई दिल दहला देने वाले वीडियो भी सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। वीडियो चाहे बाइक सवार का नाले में बह जाने को हो या जेसीबी का देखते ही देखते पानी में समा जाने का वीडियो हो।

Heavy Rain and Flood in Sikar Rajasthan Many Video Viral

नाले में बहा मानव शर्मा
एक वायरल वीडियो रानोली का है। इसमें रानोली से पावडियों नाले की ओर तेज बह रहे पानी में मानव शर्मा बाइक पर सवार होकर निकले की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह फिसल गया। लोग नाले के किनारे पर खड़े थे, मगर उसे चाहकर भी नहीं बचा सके। वह अपने आप को संभाल नहीं पाया और नाले में जा गिरा। बाइक भी पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। गनीमत यह रही कि कुछ दूर जाने के बाद मानव शर्मा ने अपने आप को बचा लिया। फिर लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Heavy Rain and Flood in Sikar Rajasthan Many Video Viral

स्कूली बच्चे नाले में बहे

इसी तरह से रानोली इलाके के जाजम की ढाणी में दादी के साथ स्कूल जा रहे बच्चे भी नाले के बहाव में बह गए। गनीमत रही कि वहां खडे़ लोगों ने सभी बच्चों को बाहर सकुशल निकाल लिया। एक अन्य वायरल वीडियो रानोली के स्कूल का है। वीडियो में स्कूल की दीवार टूटकर गिरती नजर आ रही है। वहीं, रानोली इलाके के ठीकरिया बावड़ी के समीप रेलवे ट्रेक की पत्थर की रोडी निकल गई और ट्रेक हवा में तैर झूल गया, जिसके कारण ट्रेनों को ​स्थगित करना पड़ा है।

 Heavy Rain and Flood in Sikar Rajasthan Many Video Viral

नानी बाईपास से पानी में समाई जेसीबी
इसके अलावा नानी बाईपास के पास बरसात के भरे पानी की निकासी को ठीक करने में जुटी जेसीबी पानी में डूब गई। चालक ने जेसीबी को निकालने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी तो चालक जेसीबी की छत पर जा चढ़ा। आनन-फानन में क्रेन बुलाकर चालक को बचाया गया और के्न की मदद से जेसीबी को निकाला गया। रेलवे व हाईवे पर बने अंडरपासों में भरे पानी में कई वाहन फंसने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। नीम का थाना पलसाना फतेहपुर सहित कई इलाकों में कई वाहन फंसे हैं। रोडवेज बस को ट्रैक्टर के तार बांधकर निकालना पड़ा था।

 Heavy Rain and Flood in Sikar Rajasthan Many Video Viral
Comments
English summary
Heavy Rain and Flood in Sikar Rajasthan Many Video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X